नागपुर, अजनी समेत देश के इन 17 शहरों के लिए रेलवे की खास तैयारी, बस सहित ट्रेन और मेट्रो एक ही जगह होगी उपलब्ध

By नितिन अग्रवाल | Published: March 12, 2021 07:42 AM2021-03-12T07:42:45+5:302021-03-12T07:43:41+5:30

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इस संबंध में अहम जानकारी दी है। हालांकि, इसे पूरा करने की समयसीमा को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है।

17 cities including Nagpur, Ajni railway station where metro, rail and bus will be available one place | नागपुर, अजनी समेत देश के इन 17 शहरों के लिए रेलवे की खास तैयारी, बस सहित ट्रेन और मेट्रो एक ही जगह होगी उपलब्ध

देश के 17 स्टेशनों के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, पीयूष गोयल ने दिए संकेत (फाइल फोटो)

Highlightsदेशभर के 17 चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की है रेलवे की योजनानागपुर, अजनी सहित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ग्वालियर, गांधीनगर, अयोध्या भी इन स्टेशनों में शामिल बस, ट्रेन, मेट्रो एक जगह उपलब्ध कराने के साथ पार्किंग की बेहतर व्यवस्था और दूसरी विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की तैयारी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नागपुर, अजनी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समेत देशभर के 17 चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बस, ट्रेन, मेट्रो एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी. रेलवे ने पहली बार इस तरह की सुविधाओं के लिए स्टेशन पुनर्विकास योजना शुरू की है.

हालांकि सरकार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मंत्रालय ने स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाई है.

इसमें स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ रहित प्रवेश व निकास, मेट्रो और बस जैसे परिवहन के साधनों के साथ एकीकरण तथा अंतरराष्ट्रीय संकेतक और पिक, ड्रॉप और पार्किंग की बेहतर प्रणाली का भी प्रावधान किया गया है.

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि पुनर्विकास के लिए नागपुर, अजनी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (महाराष्ट्र) के अलावा हबीबगंज, ग्वालियर (मध्यप्रदेश), गांधीनगर, साबरमती (गुजरात), अयोध्या, गोमती नगर (उत्तरप्रदेश), सफदरजंग, नई दिल्ली स्टेशन (दिल्ली), तिरुपति, नेल्लोर (आंध्रप्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड), अमृतसर (पंजाब), एर्णाकुलम (केरल) और पुडुचेरी (पुडुचेरी) रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है.

गोयल योजना के तहत चुने गए स्टेशनों पर काम पूरा होने के सवाल पर कोई समयसीमा बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की पहली योजना है. इसलिए विस्तृत तकनीक-वित्तीय व्यवहार्यता और स्थानीय निकायों से कई तरह की स्वीकृतियों की जरूरत होगी लिहाजा इसके लिए कोई समयसीमा बताई नहीं जा सकती.

Web Title: 17 cities including Nagpur, Ajni railway station where metro, rail and bus will be available one place

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे