अंतरजातीय प्रेम विवाह से मध्यप्रदेश के एक गांव में तनाव, धारा 144 लागू, सात गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 28, 2019 06:19 PM2019-12-28T18:19:56+5:302019-12-28T18:19:56+5:30

जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने शनिवार को बताया कि गाँव बिसनूर में एक दलित युवक ने ओबीसी युवती के साथ प्रेम विवाह किया था और दोनों बालिग हैं तथा साथ रहना चाहते हैं लेकिन लड़की पक्ष के लोग इस विवाह को मानने के लिये तैयार नहीं हैं और इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया है।

Tension in Betul district village due to inter-caste love marriage, Section 144 enforced, seven arrested | अंतरजातीय प्रेम विवाह से मध्यप्रदेश के एक गांव में तनाव, धारा 144 लागू, सात गिरफ्तार

अंतरजातीय प्रेम विवाह से मध्यप्रदेश के एक गांव में तनाव, धारा 144 लागू, सात गिरफ्तार

Highlightsएसपी ने बताया कि पुलिस ने विवाद के सिलसिले में कुल 23 लोगों के खिलाफ संबंधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिला कलेक्टर तेजस्वी नायक और स्वयं उन्होंने गांव में पहुंचकर हालात का जायजा लिया और दोनों पक्षों से मुलाकात कर उन्हें समझाया ।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनूर में युवक-युवती के प्रेम विवाह करने से दो पक्षों में विवाद हो गया। शुक्रवार को युवक की दुकान को आग लगाने की घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने शनिवार को बताया कि गाँव बिसनूर में एक दलित युवक ने ओबीसी युवती के साथ प्रेम विवाह किया था और दोनों बालिग हैं तथा साथ रहना चाहते हैं लेकिन लड़की पक्ष के लोग इस विवाह को मानने के लिये तैयार नहीं हैं और इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को युवक की जूते-चप्पल की दुकान में आग लगा दी गई तथा इस घटना के बाद तनाव की स्थिति के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनाती बढ़ाने के साथ ही धारा 144 लगाई गई है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने विवाद के सिलसिले में कुल 23 लोगों के खिलाफ संबंधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और इसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर तेजस्वी नायक और स्वयं उन्होंने गांव में पहुंचकर हालात का जायजा लिया और दोनों पक्षों से मुलाकात कर उन्हें समझाया । उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के बाद गांव में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं।  

Web Title: Tension in Betul district village due to inter-caste love marriage, Section 144 enforced, seven arrested

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे