मध्य प्रदेश: बीजेपी का आरोप- कांग्रेस लिख रही हनी ट्रैप की स्क्रिप्ट, नाराज सीएम कमलनाथ अधिकारियों को बुलाया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 2, 2019 06:44 AM2019-10-02T06:44:38+5:302019-10-02T06:44:38+5:30

हनी ट्रैप मामले को लेकर एक ओर जहां रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानाबाजी का दौर भी जारी है. अब भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है.

MP: BJP accuses- Congress is writing script of Honey Trap, angry CM Kamal Nath calls officials | मध्य प्रदेश: बीजेपी का आरोप- कांग्रेस लिख रही हनी ट्रैप की स्क्रिप्ट, नाराज सीएम कमलनाथ अधिकारियों को बुलाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ। (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में भाजपा ने हमले तेज कर दिए हैं. भाजपा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि हनी ट्रैप मामले की जांच की पूरी स्क्रिट कांग्रेस लिख रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

हनी ट्रैप मामले को लेकर एक ओर जहां रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानाबाजी का दौर भी जारी है. अब भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने इस मामले को लेकर आरोप लगाया कि इसकी पूरी स्क्रिट कांग्रेस लिख रही है.

उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम में कौन-कौन अधिकारी शामिल हैं, इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता दे रहे है, जबकि एसआईटी ने अभी तक पूरे मामले में कुछ भी उजागर नहीं किया है. इसके अलावा इससे पहले जिसे एसआईटी का प्रमुख बनाया गया उसे तुरंत बदल दिया गया. भाजपा के मीडिया प्रभारी कहा कि अब जांच में वही सामने आएगा जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार चाहेगी.

मुख्यमंत्री हुए नाराज, बुलाया अधिकारियों को

हनीट्रैप में डीजीपी वी.के.सिंह और साइबर सेल के डीजी पुरषोत्तम शर्मा के बीच छिड़े विवाद को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ बेहद खफा हैं. डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने डीजीपी वी.के. सिंह पर कई आरोप लगाए थे. यह विवाद अब सार्वजनिक हो गई थी. इस मामले अफसरों के विवाद पर मुख्यमंत्री अब तक चुप थे, लेकिन भोपाल पहुंचते ही उन्होंने इन अफसरों को अपना मैसेज दे दिया. सोमवार को झाबुआ से लौटने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देर रात मुख्य सचिव एसआर मोहंती, डीजीपी वीके सिंह औ एसआईटी प्रमुख संजीव शमी सहित एक अन्य बड़े अधिकारी को तलब किया. उन्होंने डेढ़ घंटे तक क्लास लेते हुए दो टूक कहा कि नौकरशाह हनी ट्रैप की जांच आपसी रण का मैदान नहीं बननी चाहिए. एक दूसरे पर आरोप लगाना बंद कीजिए जांच को असली गुनाहगारों तक केंद्रित करें.

हनी ट्रैप में जानबूझकर लीक हुए हैं तथ्य

मुख्यमंत्री कमलनाथ दो पुलिस अधिकारियों के बीच हुए विवाद से इतने खफा थे कि उन्होंने कहा कि आईएएस-आईपीएस वार के चलते हनी ट्रैप में जानबूझकर ऐसे तथ्य लीक किए जा रहे हैं, जिससे मध्यप्रदेश की छवि खराब हो रही है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने स्पेशल डीजी शर्मा के आरोपों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने यह भी संकेत दिए इस मामले में सख्त एक्शन लूंगा.

Web Title: MP: BJP accuses- Congress is writing script of Honey Trap, angry CM Kamal Nath calls officials

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे