सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मोदी जी जब तुम्हें पैंट और पजामा पहनना नहीं आता था तब भी देश सुरक्षित था'

By बृजेश परमार | Published: May 7, 2019 07:44 PM2019-05-07T19:44:30+5:302019-05-07T19:44:30+5:30

उज्जैन –आलोट संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल मालवीय के पक्ष में सभा करने के साथ उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हासिए पर रखा।

lok sabha election 2019: CM Kamal Nath attacks pm narendra Modi pants and pajamas even when the country was safe | सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मोदी जी जब तुम्हें पैंट और पजामा पहनना नहीं आता था तब भी देश सुरक्षित था'

सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मोदी जी जब तुम्हें पैंट और पजामा पहनना नहीं आता था तब भी देश सुरक्षित था'

उज्जैन के महिदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले मोदी जी जब आपको पेंट पहनना और पाजामा बांधना नहीं आता था तब तक इस देश में नेहरू जी और इंदिरा गांधी आर्मी,नेवी,एअर फोर्स, सैनिक स्कूल बन चुके थे। ऐसे में ये कहना कि उनके हाथों में देश सुरक्षित है बताकर वोट मांगना बेमानी है।

महिदपुर भाजपा अजा मोर्चा की नाव में सुराख करने के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिदपुर  में आम सभा की। उनकी सभा में भाजपा अजा मोर्चा के एक दर्जन से अधिक नेताओं ने वर्तमान विधायक बहादुरसिंह चौहान पर तानाशाह का आरोप लगाकर कांग्रेस का दामन थामा।

उज्जैन –आलोट संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल मालवीय के पक्ष में सभा करने के साथ उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हासिए पर रखा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की 75 दिन की उपलब्धियों का बखान इस दौरान उन्होंने  किया।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अब तक 21 लाख किसानों का कर्जा माफ कर चुकी है और सभी 47 लाख किसानों का कर्जा माफ करेंगे। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर भी झूठ बोल रहे हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्होंने कहा शिवराज सिंह ऐसे किसान के बेटे थे जिन्होंने किसान के पेट पर ही लात मारी और छाती पर गोली। 

कमलनाथ ने कहा हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और स्टैंड अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया का वादा कर मोदी सरकार ने करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीनकर उनका भविष्य खराब किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने गंगा साफ करने और शिवराज सिंह नर्मदा और शिप्रा साफ करने की बात करते हैं लेकिन क्या गंगा नर्मदा शिप्रा साफ हुई। 

हॉ नर्मदा के किनारे वृक्षारोपण के नाम पर 600 करोड़ का घोटाला जरूर कर दिया। उन्होंने उन राष्ट्रीय कृत बैको को साफ चेतावनी दी कि जो किसानों का कर्जा माफ करने में न नुकुर कर रहे हैं। उन्होंने कहा बैंक वालो सुन लो ऐसे उनकी शाखाएं नहीं चलेंगी उन्होंने सवाल पूछा कि बैंक क्या उद्योपतियों के लिए ही है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल बाद भाजपा ने जब हमें प्रदेश सौंपा तब भ्रष्टाचार, बलात्कार, किसानों की आत्मत्या में नम्बर वन था।
हमारी सरकार ने बिजली बिल आधे कर दिए। कन्यादान योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार की। पेंशन राशि दोगुनी कर दी। उन्होंने कहा कि सच्चाई का साथ दो, भाजपा के 15 साल और कांग्रेस के उनके कार्यकाल को देखकर अपना वोट दें क्योंकि आपका वोट ही भविष्य तय करेगा। उज्जैन आलोट से बाबूलाल मालवीय को जिताएं। मैं वादा करता हूँ कि भोपाल से उज्जैन और महिदपुर नहीं बल्कि उज्जैन और महिदपुर भोपाल को चलाएंगे।  मुख्यमंत्री ने महिदपुर की सभा के बाद उज्जैन जिले के ही बडनगर में भी आम सभा को संबोधित किया।

Web Title: lok sabha election 2019: CM Kamal Nath attacks pm narendra Modi pants and pajamas even when the country was safe