नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कोचिंग टीचर की जमकर पिटाई, नग्न करके सरेआम भीड़ ने पीटा
By मुकेश मिश्रा | Published: September 13, 2023 03:35 PM2023-09-13T15:35:14+5:302023-09-13T15:37:28+5:30
पुलिस छात्रा के आरोप पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वही छात्रा के परिजनों पर भी मामला दर्ज करने की बात पुलिस कर रही है।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
इंदौरःएक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही छात्रा को छेड़ने वाले वही की एक शिक्षक की छात्रा के परिजनों ने हाईकोर्ट के सामने नग्न कर पिटते हुए थाने ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की है। इधर टीचर के साथ तरह की हरकत को लेकर भी अफसर कारवाई की बात कर रहे है।
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक खरगोन की रहने वाली एक छात्रा गीताभवन की एक निजी कोंचिग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा वही पढ़ाने वाले टीचर की अश्लील हरकत से परेशान थी।
टीचर की हरकतें लगातार बढ़ाने लगी तो छात्रा ने अपने परिजनों को बताया। बुधवार सुबह खरगोन से परिजन इंदौर पहुंचे। कोचिंग से टीचर को बाहर बुलाया।
हाईकोर्ट के पास टीचर के कपड़े उतार कर पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नही नग्न अवस्था मे ही पिटाई करते हुए टीचर तुकोगंज थाने लेकर छात्रा के परिजन पहुंचे।पुलिस ने छात्रा के परिजनों से टीचर को छुड़ाकर थाने के अंदर भेजा।
पुलिस के मुताबिक छात्रा के परिवार का आरोप है कि टीचर उसे आए दिन परेशान करता था। कुछ दिन पहले केंटीन में भी उसके साथ हरकत की। जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो टीचर ने उसे कोचिंग से निकालने की धमकी दी वही कॉल कर धमका रहा था।
पुलिस छात्रा के आरोप पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वही छात्रा के परिजनों पर भी मामला दर्ज करने की बात पुलिस कर रही है।