मध्यप्रदेश में 39 दिन में हुए 410 बलात्कार, 179 हत्या

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 18, 2019 08:45 PM2019-02-18T20:45:36+5:302019-02-18T20:51:58+5:30

गृह मंत्री ने बताया कि हत्या के मामले ग्वालियर पुलिस रेंज में 25, चंबल में 10, इंदौर में 27, उज्जैन में 19, जबलपुर में 21, सागर में 16, बालाघाट में 3, रीवा में 27, होशंगाबाद में 13, भोपाल में 16 और रेल पुलिस रेंज में 2 हत्या की वारदातें हुई है।

In Madhya Pradesh 410 rapes, 179 murders in 39 days | मध्यप्रदेश में 39 दिन में हुए 410 बलात्कार, 179 हत्या

मध्यप्रदेश में 6310 महिला अत्याचार के प्रकरण दर्ज हुए हैं। (Picture Credit: Twitter)

Highlights15 दिसंबर 2018 से लेकर 22 जनवरी 2019 के बीच राज्य में 410 बलात्कार की घटनाएं सामने आई हैं।मध्यप्रदेश में हत्या के 179 और लूट के 132 मामले दर्ज किए गए हैं।मध्यप्रदेश में 1683 मामलों में चालान काटे गए हैं।

मध्यप्रदेश में 39 दिनों में 410 बलात्कार की घटनाएं सामने आई है, जबकि हत्या के 179 और लूट के 132 मामले दर्ज किए गए हैं। बलात्कार के सबसे ज्यादा 87 मामले इंदौर रेंज में दर्ज किए गए हैं।

यह जानकारी आज राज्य विधानसभा में पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न के लिखित जवाब में गृह मंत्री बाला बच्चन ने दी। गृह मंत्री ने बताया कि राज्य में 15 दिसंबर 2018 से लेकर 22 जनवरी 2019 के बीच राज्य में 410 बलात्कार की घटनाएं सामने आई है। इनमें इंदौर रेंज में सबसे ज्यादा 87 बलात्कार की घटनाएं घटित हुई हैं।

गृह मंत्री ने बताया कि इंदौर के अलावा उज्जैन पुलिस रेंज में 47 चंबल में 18, ग्वालियर में 42, जबलपुर में 52, सागर में 19, बालाघाट में 14, रीवा में 36, होशंगाबाद में 31, भोपाल पुलिस रेंज में 62 और रेल में 2 बलात्कार की घटनाएं होने के मामले दर्ज किए गए हैं।

गृह मंत्री ने बताया कि हत्या के मामले ग्वालियर पुलिस रेंज में 25, चंबल में 10, इंदौर में 27, उज्जैन में 19, जबलपुर में 21, सागर में 16, बालाघाट में 3, रीवा में 27, होशंगाबाद में 13, भोपाल में 16 और रेल पुलिस रेंज में 2 हत्या की वारदातें हुई है। इस तरह राज्य में 39 दिनों में कुल 179 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं। इसी समयावधि में राज्य में डकैती की 1 वारदात हुई है, जबकि लूट के मामले 132 होना सामने आए हैं।

6310 महिला अत्याचार के प्रकरण दर्ज

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के प्रश्न के लिखित जवाब में गृह मंत्री बाला बच्चन ने बताया कि राज्य में 11 नवंबर के बाद 22 जनवरी तक 6310 महिला अत्याचार के मामले होना सामने आए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि महिला अत्याचार के सबसे ज्यादा मामले भोपाल में 445 हुए हैं। इसके अलावा जबलपुर में 227, छिंदवाड़ा में 123, सिवनी में 123, बालाघाट जिले में 130 और बैतूल जिले में 115 महिला अपराध दर्ज किए गए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि इसी समयावधि में प्रदेश में हत्या के 332 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 21 हत्याएं हुई हैं। इसके अलावा जबलपुर जिले में 9, छिंदवाड़ा जिले में 19, सिवनी जिले में 6, बालाघाट जिले में 7 और बैतूल जिले में 4 हत्या के मामले दर्ज हुए हैं।

1683 मामलों में कटे चालान

गृह मंत्री बाला बच्चन ने भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में 11 दिसंबर 2018 से 22 जनवरी 2019 के बीच की समयावधि में महिला अत्याचार के मामलों में 1683 मामलों में चालान काटे गए। जबकि 22 प्रकरणों में खात्मा लगाया गया और 90 मामले खारिज किए गए। मंत्री ने बताया कि 2042 मामले विवेचना में लंबित हैं।

Web Title: In Madhya Pradesh 410 rapes, 179 murders in 39 days

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे