पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की बहुमंजिला बिल्डिंग से कूद कर महिला सूबेदार ने की आत्महत्या

By मुकेश मिश्रा | Published: September 6, 2024 12:40 PM2024-09-06T12:40:07+5:302024-09-06T12:41:48+5:30

इंदौर-पीटीसी में पदस्थापना से पहले वह मंदसौर और इंदौर ट्रैफिक में पदस्थ रह चुकी है।

Female subedar commits suicide by jumping from multi-storey building of police training school in Madhya Pradesh | पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की बहुमंजिला बिल्डिंग से कूद कर महिला सूबेदार ने की आत्महत्या

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की बहुमंजिला बिल्डिंग से कूद कर महिला सूबेदार ने की आत्महत्या

 इंदौर-  आजाद नगर पुलिस थाना  क्षेत्र में  स्थित पीटीसी (पुलिस ट्रेंनिग स्कूल)  में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला सूबेदार ने वहाँ बनी बहुमंजिला बिल्डिंग के छठवें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या की वजह डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है।पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की है। पीटीसी में पदस्थ महिला सूबेदार नेहा पति ओम शरण (30) यहां बनी क्षिप्रा बिल्डिंग में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। पीटीसी में पदस्थापना से पहले वह मंदसौर और इंदौर ट्रैफिक में पदस्थ रह चुकी है।

सुबह वह अपनी बिल्डिंग से निकली और सामने अधिकारियों के लिए बनी बहुमंजिला बिल्डिंग में जा कर छठवें माले से नीचे कूद गई।वहां मौजूद पुलिस गार्ड ने उन्हें देखा और उसके बाद अधिकारियों को सूचना दी । 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नेहा ने मानसिक तनाव के चलते यहां कदम उठाया है। उनके परिवार में एक चार साल का बेटा और एक 8 माह की बेटी है। पति शिक्षक है। वह कई दिनों से काम को लेकर तनाव में चल रही थी। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली है।

Web Title: Female subedar commits suicide by jumping from multi-storey building of police training school in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे