MP: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखने पर सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद

By रुस्तम राणा | Published: November 13, 2021 12:58 PM2021-11-13T12:58:33+5:302021-11-13T13:03:39+5:30

इस पर केन्द्र की मंजूरी के बाद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि महारानी कमलापति गोंड समाज की शान थीं। वह अंतिम हिन्दू रानी थी।

CM Shivraj Singh thanks PM Modi for renaming Bhopal's Habibganj railway station | MP: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखने पर सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद

सीएम शिवराज सिंह चौहान. मध्य प्रदेश

Highlightsसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रानी कमलापति गोंड समाज की शान थीं राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने को लेकर केन्द्र को लिखा था पत्रपीएम मोदी 15 नवंबर को करेंगे स्टेशन का उद्घाटन

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। केन्द्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि महारानी कमलापति गोंड समाज की शान थीं। वह अंतिम हिन्दू रानी थी। 

 15 नवंबर को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वे स्टेशन के नए नाम का औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं।  राज्य सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें, इस स्टेशन के नाम बदलने के लिए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।

दरअसल, शिवराज सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है, जिसे अब बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए। सरकार ने अपने पत्र में यह भी शामिल किया है कि सरकार के नाम बदलने वाले इस प्रस्ताव पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। 

इससे पहले भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इस संबंध में ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा, ‘‘भोपाल में 15 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजातीय गौरव दिवस पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं। मुझे विश्वास है कि मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापपेयी जी के नाम पर रखने की घोषणा करेंगे।’’

बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश एक सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला राज्य माना जाता है।  

Web Title: CM Shivraj Singh thanks PM Modi for renaming Bhopal's Habibganj railway station

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे