MP: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखने पर सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
By रुस्तम राणा | Published: November 13, 2021 12:58 PM2021-11-13T12:58:33+5:302021-11-13T13:03:39+5:30
इस पर केन्द्र की मंजूरी के बाद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि महारानी कमलापति गोंड समाज की शान थीं। वह अंतिम हिन्दू रानी थी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। केन्द्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि महारानी कमलापति गोंड समाज की शान थीं। वह अंतिम हिन्दू रानी थी।
I thank PM Modi for renaming Bhopal's Habibganj railway station after the tribal queen, Rani Kamlapati.
— ANI (@ANI) November 13, 2021
She was the pride of Gond society. She was the last Hindu queen: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/juNTQ8E0lf
15 नवंबर को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वे स्टेशन के नए नाम का औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें, इस स्टेशन के नाम बदलने के लिए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।
Madhya Pradesh govt writes to Centre to rename Bhopal's Habibganj railway station after the tribal queen, Rani Kamlapati pic.twitter.com/b2Q0EUICgX
— ANI (@ANI) November 13, 2021
दरअसल, शिवराज सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है, जिसे अब बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए। सरकार ने अपने पत्र में यह भी शामिल किया है कि सरकार के नाम बदलने वाले इस प्रस्ताव पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है।
इससे पहले भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इस संबंध में ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा, ‘‘भोपाल में 15 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजातीय गौरव दिवस पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं। मुझे विश्वास है कि मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापपेयी जी के नाम पर रखने की घोषणा करेंगे।’’
भोपाल में 15/11/2021को मान. PM श्री @narendramodi जी का #जनजातीय_गौरव_दिवस
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) November 11, 2021
पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं मुझे विश्वास है कि मान.मोदी जी हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पूर्वPM श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर होने की घोषणा करेंगे और मेरे पूर्व से इस आग्रह की पूर्णता होगी।
बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश एक सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला राज्य माना जाता है।