विधानसभा चुनाव 2023ः पत्रकार सम्मान निधि अब 20000 रुपये, पटवारी को 4000 अतिरिक्त मिलेंगे, अतिथि विद्वानों को 50000 रुपए तक प्रतिमाह मानदेय, शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला

By मुकेश मिश्रा | Published: September 26, 2023 06:24 PM2023-09-26T18:24:45+5:302023-09-26T18:25:40+5:30

Assembly Elections 2023: पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 रुपये करने की स्वीकृति दी गई है। जबलपुर में कटंगी को तहसील बनाने का फैसला लिया गया है।

Assembly Elections 2023 Journalist Samman Nidhi now Rs 20000 Patwari get Rs 4000 guest scholars Rs 50000 per month big decision of Shivraj Cabinet | विधानसभा चुनाव 2023ः पत्रकार सम्मान निधि अब 20000 रुपये, पटवारी को 4000 अतिरिक्त मिलेंगे, अतिथि विद्वानों को 50000 रुपए तक प्रतिमाह मानदेय, शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला

file photo

Google NewsNext
Highlightsजबलपुर में कटंगी को तहसील बनाने का फैसला समेत युवा, महिलाएं और सरकारी नौकरी वालों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए है।मउगंज जिले में देवतालाब, ग्वालियर की पिछोर नई तहसील बनेगी। नल से जल योजना से अछूते रहे मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचाया जाएगा।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्ष में हुई इस मीटिंग में पत्रकार सम्मान निधि में बढ़ोतरी, जबलपुर में कटंगी को तहसील बनाने का फैसला समेत युवा, महिलाएं और सरकारी नौकरी वालों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए है।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिवराज कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 रुपये करने की स्वीकृति दी गई है। जबलपुर में कटंगी को तहसील बनाने का फैसला लिया गया है।

साथ ही मउगंज जिले में देवतालाब, ग्वालियर की पिछोर नई तहसील बनेगी। वहीं पोरसा में नया अनुभाग बनेगा। इसके अलावा संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी। पटवारी को 4000 अतिरिक्त मिलेंगे। नल से जल योजना से अछूते रहे मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचाया जाएगा।

इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन सरकार वापस लेगी। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के अतिथि विद्वानों को 50 हजार रुपए तक प्रतिमाह मानदेय देने और उनकी सेवा जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। कुछ दिन पहले अतिथि विद्वानों की पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी

Web Title: Assembly Elections 2023 Journalist Samman Nidhi now Rs 20000 Patwari get Rs 4000 guest scholars Rs 50000 per month big decision of Shivraj Cabinet

मध्य प्रदेश से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे