PKL 2019: जानिए 57 मैचों के बाद कौन हैं टॉप-5 रेडर, डिफेंडर, इस खिलाड़ी का है जलवा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 25, 2019 01:22 PM2019-08-25T13:22:44+5:302019-08-25T13:22:44+5:30

Pro kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में अब तक खेले गए 57 मैचों के बाद कौन हैं टॉप-5 रेडर्स और डिफेंडर्स, किन खिलाड़ियों ने किए हैं सबसे ज्यादा सुपर 10, जानिए

Pro kabaddi League 2019: Top 5 raiders, Top 5 defenders list updated after Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls, Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans match | PKL 2019: जानिए 57 मैचों के बाद कौन हैं टॉप-5 रेडर, डिफेंडर, इस खिलाड़ी का है जलवा

प्रो कबड्डी लीग के 57 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम है दूसरे स्थान पर

Highlightsप्रो कबड्डी लीग 2019 में अब तक हुए 57 मैचों के बाद जयपुर टॉप पर पटना है सबसे पीछे इन 57 मैचों में जयपुर ने 10 में से 7 मैच जीतते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया हैसीजन-7 में बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत का सबसे ज्यादा अंक बटोरने में जलवा

प्रो कबड्डी लीग 2019 का सफल अब 57 मैच पूरे कर चुका है। अब तक के सफर के बाद 2014 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर कायम है, उसने इस सीजन में अब तक 10 में से 7 मैच जीतते हुए अपना दबदबा कायम कर लिया है।

वहीं सबसे बुरा हाल इस सीजन में तीन बार की चैंपियन प्रदीप नरवाल की कप्तानी वाली पटना पाइरेट्स टीम का है, जो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

इस सीजन में अब तक किन रेडर्स, टैकर्स और ऑलराउंडर्स का रहा है जलवा, आइए जानें।

प्रो कबड्डी लीग 2019: जानिए कौन हैं टॉप-5 खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में अब तक खेले गए 57 मैचों के बाद बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत 129 अंकों के साथ सबसे आगे हैं। इसके बाद दबंग दिल्ली के नवीन कुमार हैं, जिनके 89 अंक हैं। वहीं 86 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल तीसरे स्थान पर हैं। 

जयपुर पिंक पैंथर्स के दीपक निवास हुड्डा 73 अंकों के साथ चौथे और तेलुगू टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई भी 73 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

PKL सीजन-7 में सबसे सफल टॉप-5 खिलाड़ी

1.पवन सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)-129
2.नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)-89
3.प्रदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स)-86
4.दीपक निवास हुड्डा (जयपुर)-73
5.सिद्धार्थ देसाई (तेलुगू)-73

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर 

1.पवन सेहरावत-120
2.नवीन कुमार-88
3.प्रदीप नरवाल-86
4.सिद्धार्थ देसाई-71
5.मनिंदर सिंह-68

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 टैकलर्स

1.संदीप कुमार धुल-37
2.विशाल भारद्वाज-37
3.जयदीप-30
4.सुमित-30
5.सुनील कुमार-28

सबसे ज्यादा सफल रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1.पवन सेहरावत-98
2.प्रदीप नरवाल-76
3.नवीन कुमार-76
4.सिद्धार्थ देसाई-62
5.मनिंदर सिंह-58

सबसे ज्यादा सुपर रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1.प्रदीप नरवाल-3
2.पवन सेहरावत-3
3.विकास खंडोला-2
4.मोहम्मद नबीबख्श-2
5.सोनू जगलान-2

सबसे ज्यादा सुपर-10 करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1.नवीन कुमार-7
2.पवन सेहरावत-6
3.प्रदीप नरवाल-4
4.दीपक निवास हुड्डा-3
5.मनिंदर सिंह-3

सबसे ज्यादा सफल टैकल करने वाले खिलाड़ी

1.संदीप कुमार धुल-34
2.विशाल भारद्वाज-32
3.सुमित-30
4.जयदीप-28
5.मोहित छिल्लर-26

सबसे ज्यादा सुपर टैकल वाले खिलाड़ी

मोनू गोयत-6
महेंद्र सिंह-5
विशाल भारद्वाज-5
सुरजीत सिंह-4
सुनील कुमार-4

सबसे ज्यादा हाई फाइव वाले खिलाड़ी

1.संदीप कुमार धुल-3
2.विशाल भारद्वाज-3
3.सुनील कुमार-3
4.बलदेव सिंह-3
5.रिंकू नरवाल-2

Web Title: Pro kabaddi League 2019: Top 5 raiders, Top 5 defenders list updated after Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls, Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे