PKL 2019: पटना पाइरेट्स-तेलुगू टाइटंस को बांटने पड़े 3-3 अंक, दोनों के बीच मैच 42-42 की बराबरी पर खत्म

By सुमित राय | Published: September 20, 2019 09:25 PM2019-09-20T21:25:37+5:302019-09-20T21:25:37+5:30

पटना पाइरेट्स की टीम 38 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम 33 अंकों के साथ अभी भी 11वें नंबर पर मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019: Telugu Titans vs Patna Pirates Match end on tie | PKL 2019: पटना पाइरेट्स-तेलुगू टाइटंस को बांटने पड़े 3-3 अंक, दोनों के बीच मैच 42-42 की बराबरी पर खत्म

PKL 2019: पटना पाइरेट्स-तेलुगू टाइटंस को बांटने पड़े 3-3 अंक, दोनों के बीच मैच 42-42 की बराबरी पर खत्म

Highlightsप्रो कबड्डी के सातवें सीजन का 98वां मैच तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया यह मैच 42-42 की बराबरी पर खत्म हुआ।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 98वां मैच तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया यह मैच दोनों टीमों के बीच 42-42 की बराबरी पर खत्म हुआ। प्रो कबड्डी लीग में पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच टाई हुआ है।

इस टाई मैच के बाद दोनों टीमों को 3-3 प्वाइंट बांटने पड़े। पटना पाइरेट्स की इस सीजन में यह पहला टाई मैच है और टीम 38 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम 33 अंकों के साथ अभी भी 11वें नंबर पर मौजूद है।

इस मैच में तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच के शुरुआत में तेलुगू टाइटंस ने पटना को ऑलआउट करते हुए बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर पटना वापसी की और तेलुगू को ऑल आउट कर दिया। दोनों टीमों के बीच पहला हाफ 19-19 की बराबरी पर खत्म हुआ था।

दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस ने एक बार फिर दबाव बनाया और बढ़त हासिल कर ली, लेकिन पटना के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने टीम की वापसी कराई। अंत में दोनों टीमों को 42-42 की बराबरी से संतोष करना पड़ा।

इस मैच में पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 7वां सुपर 10 लगाते हुए 17 अंक हासिल किए। इस सीजन में प्रदीप का यह 11वां और प्रो कबड्डी लीग का 55वां सुपर 10 है।

प्रदीप को जैंग कुन ली और हादी ओश्तोरक का अच्छा साथ मिला। जैंग ने 7 जबकि हादी ने 5 प्वाइंट बनाए। लेकिन इस मैच में पटना का डिफेंस एक बार फिर नाकामयाब रहा। पटना के टॉप रेडर जयदीप सिर्फ 2 और नीरज ने एक प्वाइंट बनाया।

तेलुगू टाइटंस की ओर से पहले हाफ में रजनीश ने शानदार प्रदर्शन किया और करियर का पहला सुपर 10 लगाते हुए 10 प्वाइंट हासिल किया। इसके बाद दूसरे हाफ में सिद्धार्थ देसाई ने भी सुपर 10 पूरा किया और 12 अंक बनाए। डिफेंस में तेलुगू के डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने चार अंक हासिल किया।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Telugu Titans vs Patna Pirates Match end on tie

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे