PKL 2019: जानिए 57 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है टॉप पर, कौन सी टीम है सबसे पीछे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 25, 2019 12:44 PM2019-08-25T12:44:45+5:302019-08-25T12:44:45+5:30

PKL 2019 Points table: प्रो कबड्डी लीग 2019 के 57 मैचों के बाद कौन सी टीम है टॉप पर, कौन है पीछे, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Pro kabaddi League 2019, Points table updated, after Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls, Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans match | PKL 2019: जानिए 57 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है टॉप पर, कौन सी टीम है सबसे पीछे

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 57 मैचों के बाद जयपुर का जलवा कायम

Highlightsप्रो कबड्डी लीग 2019 के 56वें मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 33-31 से दी मातपीकेएल सीजन-7 के 57वें मैच में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से हरायाप्रो कबड्डी लीग 2019 में 57 मैचों के बाद पटना पाइरेट्स की टीम है सबसे पीछे

प्रो कबड्डी लीग 2019 का सफर अब रोमांचक दौर की ओर बढ़ चला है। शनिवार से सीजन-7 के दिल्ली लेग की शुरुआत हुई और पहले दिन दो मैच खेले गए। 

शनिवार को खेले गए इस सीजन के 56वें मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 33-31 से हराया, जबकि 57वें मैच में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से मात दी। 

प्रो कबड्डी लीग 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

इस सीजन में अब तक खेले गए 57 मैचों के बाद जयपुर की टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपनी बढ़त बना रखी है, जबकि तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स सबसे नीचें यानी 12वें स्थान पर है। 

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ पहले स्थान पर है। 

इसके बाद दूसरे नंबर पर अपने पहले खिताब की तलाश में दबंग दिल्ली की टीम मौजूद है, जिसने इस सीजन में 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है और सिर्फ एक मैच गंवाया है। 

बंगाल वॉरियर्स की टीम 9 मैचों में 5 जीत और दो हार के साथ तीसरे नंबर पर है। 

2015 की चैंपियन यू मुंबा की टीम 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ चौथे और 2016 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स की टीम 10 मैचों में 5 जीत और इतनी ही हार के साथ पांचवें स्थान पर है।

हरियाणा स्टीलर्स की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ छठे, गुजरात फार्च्युनजायंट्स 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ सातवें, तमिल थलाइवाज 10 मैचों में तीन जीत और 5 हार के साथ आठवें, तेलुगू टाइंट्स 10 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ नौवें और यूपी योद्धा की टीम 9 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ दसवें स्थान पर है।

11वें नंबर पर पुणेरी पल्टन है, जिसने 9 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है जबकि उसे 5 में शिकस्त मिली है।

सबसे चौंकाने वाला हाल तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स का है, जो 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ आखिरी पायदान पर है।

प्रो कबड्डी लीग 2019: जानिए पॉइंट्स टेबल में टीमों का हाल

रैंकटीममैचजीतहारटाईस्कोर डिफरेंसपॉइंट्स
1.जयपुर पिंक पैंथर्स107304237
2.दबंग दिल्ली86113234
3.बंगाल वॉरियर्स95226133
4.यू मुंबा10550529
5.बेंगलुरु बुल्स10550628
6.हरियाणा स्टीलर्स9540-2626
7.गुजरात फार्च्युनजायंट्स104602025
8.तमिल थलाइवाज10352625
9.तेलुगू टाइटंस10352-3323
10.यूपी योद्धा9342-6722
11.पुणेरी पल्टन9351-1919
12.पटना पाइरेट्स10370-2718

Web Title: Pro kabaddi League 2019, Points table updated, after Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls, Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे