PKL 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को मिली लगातार छठी हार, जयपुर ने 22-19 से हराया

By सुमित राय | Published: August 16, 2019 10:39 PM2019-08-16T22:39:03+5:302019-08-16T22:39:03+5:30

अहमदाबाद के एका एरिना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 22-19 से हरा दिया।

Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers beat Gujarat Fortune Giants beat 22-19 | PKL 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को मिली लगातार छठी हार, जयपुर ने 22-19 से हराया

PKL 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को मिली लगातार छठी हार, जयपुर ने 22-19 से हराया

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 44वां मैच गुजरात और जयपुर के बीच खेला गया।जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 22-19 से हरा दिया।गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम को अपने सभी घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 44वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के एका एरिना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 22-19 से हरा दिया।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम को अपने सभी घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सीजन में दूसरी टीम बन गई है, जिसने सभी घरेलू मैच गंवाए हैं। इससे पहले तेलुगू टाइटंस को सभी घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात की टीम ने लगातार छह मैच गंवाए हैं और उसे 9 मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है। वहीं जयपुर की 7 मैचों में यह छठी जीत मिली है, जबकि उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर की टीम इस जीत के साथ ही 30 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

जयपुर और गुजरात के बीच इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच में जयपुर की टीम ने शुरू से ही बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन गुजराज ने कड़ी टक्कर देते हुए जीत की आस जगाए रखी, लेकिन जयपुर ने आखिरी मिनट में शानदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

इ मैच में जयपुर की ओर से दीपक हुडा ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण सात अंक बटोरे और टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा विशाल और संदीप धुल ने तीन-तीन अंक हासिल किया।

वहीं गुजरात की ओर से पंकज ने 6 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। इसके अलावा सचिन और रोहित गुलिया ने तीन-तीन अंक अपनी टीम के लिए अर्जित किए।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers beat Gujarat Fortune Giants beat 22-19

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे