Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants: गुजरात ने बुल्स को चटाई 42-24 से धूल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 21, 2019 20:29 IST2019-07-21T18:25:23+5:302019-07-21T20:29:08+5:30

Pro Kabaddi League 2019: मैच के दूसरे ही मिनट बुल्स ने अपना रिव्यू गंवा दिया। बुल्स ने अपना खाता मैच के छठे मिनट में खोला...

Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants, Live Score: | Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants: गुजरात ने बुल्स को चटाई 42-24 से धूल

Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants: गुजरात ने बुल्स को चटाई 42-24 से धूल

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 21 जुलाई को बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 42-24 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया।

मैच के दूसरे ही मिनट बुल्स ने अपना रिव्यू गंवा दिया। बुल्स ने अपना खाता मैच के छठे मिनट में खोला। बुल्स शुरुआती मिनट से ही काफी दबाव में नजर आए। आलम ये रहा कि मैच के 13वें मिनट टीम ऑलआउट हो गई, जहां से गुजरात ने शानदार लीड बना ली। बेंगलुरु लगातार पिछड़ता गया और पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने 21-10 से लीड बना ली।

दूसरे हाफ के सातवें मिनट पवन शेहरावत ने एक ही रेड में 4 अंक जुटाकर बुल्स के खेमे में एक बार जान डाल दी। मैच के 34वें मिनट सोनू ने सुपर रेड डालकर बुल्स के हाथों से मैच को लगभग छीन लिया। यहां बुल्स वापसी नहीं कर सका और टीम को 18 प्वाइंट्स के अंतर से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

21 Jul, 19 : 08:25 PM

गुजरात ने जीता मैच

गुजरात ने मैच को 42-24 से अपने नाम कर लिया है।

21 Jul, 19 : 08:13 PM

साढ़े सात मिनट बाकी

मैच खत्म होने में साढ़े सात मिनट बाकी। इसी बीच टाइमआउट ले लिया गया है। गुजरात 29-20 से फिलहाल आगे है।

21 Jul, 19 : 08:04 PM

अमित का शानदार डबल थाई होल्ड

अमित शेरॉन ने रोहित गुलिया को डबल थाई होल्ड किया। इसी बीच पवन शेहरावत बुल्स के लिए एक बोनस अंक निकाल लाए। बुल्स 14, गुजरात 24

21 Jul, 19 : 07:59 PM

दूसरा हाफ शुरू

मैच के दूसरे हाफ की पहली ही रेड में जीबी मोरे ने गुजरात को अंक दिलाया। वहीं अगली रेड में बुल्स के रोहित बोनस लेकर टैकल। गुजरात 23, बुल्स 11

21 Jul, 19 : 07:54 PM

पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने 11 अंकों से लीड बना ली है। बुल्स के लिए आज पवन शेहरावत को चलना होगा। गुजरात 21, बुल्स 10

21 Jul, 19 : 07:52 PM

बुल्स दूसरी बार ऑलआउट

मैच के 20वें मिनट गुजरात ने बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया है। यहां से गुजरात ने 10 प्वाइंट्स की जबरदस्त लीड बना ली है। गुजरात 20, बुल्स 10

21 Jul, 19 : 07:45 PM

बुल्स ऑलआउट

मैच के 13वें मिनट बुल्स ऑलआउट। यहां से गुजरात ने 5 अंकों की लीड बना ली है। गुजरात के दोनों विभाग शानदार खेल दिखाते हुए। गुजरात 11, बुल्स 6

21 Jul, 19 : 07:43 PM

गुजरात ने बनाई लीड

डू ऑर डाई रेड में सचिन ने अमित शेरॉन को टच किया। वहीं बुल्स की ओर से इसी प्रकार की रेड में पवन दबोच लिए गए। गुजरात ने 2 अंक से लीड बना रखी है। गुजरात 6, बुल्स 4

21 Jul, 19 : 07:39 PM

बुल्स ने खोला खाता

मैच के छठे मिनट बोनस के साथ बुल्स ने मैच का अपना पहला अंक लिया। डू ऑर डाई रेड में रोहित कुमार टैकल। वहीं अगली रेड में रोहित गुलिया सुपर टैकल। गुजरात 4, बुल्स 3

21 Jul, 19 : 07:36 PM

खाता खोलने को तरसा बेंगलुरु

मैच के तीसरे मिनट गुजरात ने अपना एक और अंक जुटाया। जीबी मोरे ने शानदार टैकल किया। बुल्स इस वक्त काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। टीम का एक खिलाड़ी सेल्फ आउट। गुजरात 3, बुल्स 0

21 Jul, 19 : 07:33 PM

मैच शुरू

गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। बुल्स और गुजरात अपने मिनट अपना खाता नहीं खोल सके हैं। गुजरात 0, बुल्स 0

21 Jul, 19 : 07:07 PM

बेंगलुरु बुल्स: 

रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।

डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।

ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

21 Jul, 19 : 07:00 PM

पहले मैच में जीत दर्ज कर चुका बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स ने बीते मैच में पटना पाइरेट्स को 2 अंक से मात दी थी। ऐसे में टीम उत्साह के साथ मैच में उतरेगी। टीम को एक बार फिर पवन कुमार और अमित शेरॉन से उम्मीदें होंगी।

21 Jul, 19 : 06:51 PM

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स: 

रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।

डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।

ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

21 Jul, 19 : 06:49 PM

जीत के साथ आगाज करना चाहेगा गुजरात

बेंगलुरु बुल्स साल 2018 में खिताब अपने नाम कर चुकी है। मौजूदा चैंपियन टीम इस वक्त काफी आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। वहीं गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट जीत के साथ अपना आगाज करना चाहेगी।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants, Live Score:

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे