PKL 2019: एक बार फिर प्रदीप नरवाल को नहीं मिली किसी खिलाड़ी का साथ, पटना को बंगाल ने 35-26 से हराया

By सुमित राय | Published: August 22, 2019 10:58 PM2019-08-22T22:58:14+5:302019-08-22T22:58:14+5:30

बंगाल वॉरियर्स की 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पटना 9 मैचों में यह छठी हार है और टीम सबसे नीचे मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors beat Patna Pirates by 35-26 | PKL 2019: एक बार फिर प्रदीप नरवाल को नहीं मिली किसी खिलाड़ी का साथ, पटना को बंगाल ने 35-26 से हराया

PKL 2019: एक बार फिर प्रदीप नरवाल को नहीं मिली किसी खिलाड़ी का साथ, पटना को बंगाल ने 35-26 से हराया

Highlightsप्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 53वां मैच बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। बंगाल वॉरियर्स की टीम ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 35-26 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 53वां मैच बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 35-26 से हरा दिया।

बंगाल वॉरियर्स की 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 33 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल को दो मैचों में हार मिली है, जबकि उसने तीन टाई खेला है। वहीं पटना पाइरेट्स की 9 मैचों में यह छठी हार है और टीम 17 अंकों के साथ 12 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे है।

इस मैच के शुरुआत से ही पटना की टीम ने बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पहले हाफ के 15वें मिनट तक बंगाल की टीम ने 11-11 की बराबरी कर ली। इसके बाद पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 15-14 की बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ में बंगाल ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे हाफ में 16वें मिनट तक स्कोर को 33-15 तक पहुंचा दिया था। हालांकि इसके बाद पटना पाइरेट्स की टीम ने वापसी की और 11 अंक हासिल किया, जबकि बंगाल को सिर्फ दो अंक लेने दिया, लेकिन टीम जीत से 9 अंक दूर रह गई।

बंगाल वॉरियर्स की ओर से रेडर मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए 10 अंक अर्जित किए। इसके अलावा बंगाल के लिए के प्रपंजन ने 6 अंक, रिंकु नरवाल ने 5 अंक और मोहम्मद नबीबख्श ने चार अंक हासिल किए।

पटना की टीम के लिए रिकॉर्ड ब्रेकर के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल ने 12 अंक हासिल किया, लेकिन उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। प्रदीप के अलावा पटना की ओर से मोहम्मद इस्माइल सिर्फ तीन और विकास जगलान दो अंक हासिल कर पाए।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors beat Patna Pirates by 35-26

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे