PKL 2019, UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers: दीपक हुड्डा की मेहनत पर फिरा पानी, यूपी ने 31-24 से मारी बाजी

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 19, 2019 10:44 PM2019-08-19T22:44:09+5:302019-08-19T22:44:09+5:30

PKL 2019, UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers: यूपी की ओर से सुरेंद्र गिल ने 7 रेड, जबकि सुमित ने 4 टैकल प्वाइंट टीम को दिलाए। वहीं जयपुर की तरफ से दीपक हुड्डा ने 9 रेड, जबकि विशाल ने 4 टैकल अंक जुटाए।

PKL 2019: UP Yoddha Beat Jaipur Pink Panthers (31-24) | PKL 2019, UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers: दीपक हुड्डा की मेहनत पर फिरा पानी, यूपी ने 31-24 से मारी बाजी

PKL 2019, UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers: दीपक हुड्डा की मेहनत पर फिरा पानी, यूपी ने 31-24 से मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (19 अगस्त) को यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से मात दी। यूपी की इस जीत में रेडर सुरेंद्र गिल का अहम योगदान रहा।

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेला गए इस मुकाबले के पहले ही मिनट जयपुर ने 2 अंकों की लीड बना ली थी, लेकिन यूपी ने इसे जल्द ही खत्म कर दिया। 12वें मिनट यूपी ने बढ़त अपने नाम कर ली। 18वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और इस हाफ की समाप्ति यूपी ने 16-10 से अपने पक्ष में की।

मैच के दूसरे हाफ जयपुर ने लीड को लगातार अपने पास रखा और 7 अंकों से जीत दर्ज की। ये इस सीजन यूपी की तीसरी जीत और जयुपर की दूसरी हार है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 8 में से 6 मैच जीतकर पहले पायदान पर मौजूद हैं। वहीं यूपी ने 9 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ये टीम 8वें पायदान पर है।

यूपी की ओर से सुरेंद्र गिल ने 7 रेड, जबकि सुमित ने 4 टैकल प्वाइंट टीम को दिलाए। वहीं जयपुर की तरफ से दीपक हुड्डा ने 9 रेड, जबकि विशाल ने 4 टैकल अंक जुटाए।

Web Title: PKL 2019: UP Yoddha Beat Jaipur Pink Panthers (31-24)

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे