PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants: सीजन के 100वें मैच में जयपुर-गुजरात ने खेला टाई

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 21, 2019 09:36 PM2019-09-21T21:36:56+5:302019-09-21T21:36:56+5:30

PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants: इस मैच में जयपुर के डिफेंडर विशाल ने हाई फाइव करते हुए नौ टैकल प्वाइंट्स लिए तो दीपक हुडा ने चार अंक हासिल किए।

PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants: Match Tied | PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants: सीजन के 100वें मैच में जयपुर-गुजरात ने खेला टाई

PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants: सीजन के 100वें मैच में जयपुर-गुजरात ने खेला टाई

प्रो कबड्डी लीग-2019 का 100वां मैच टाई पर समाप्त हुआ। शनिवार (21 सितंबर) को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच मुकाबला 28-28 से बराबरी पर छूटा।

मैच की पहली ही रेड में गुजरात ने टच प्वाइंट के साथ अपना खाता खोला। हालांकि जयपुर ने जल्द वापसी कर ली। मैच के 13वें मिनट जयपुर ने गुजरात को ऑलआउट कर दोगुनी लीड बना ली। डिफेंस की बदौलत जयपुर पहले हाफ की समाप्ति तक 15-10 से आगे रहा।

मैच के 27वें मिनट गुजरात ने पासा पलटते हुए जयपुर को ऑलआउट दे दिया। 35वें मिनट गुजरात की टीम पहली बार लीड में आ चुकी थी, लेकिन मुकाबले का अंत 28-28 से टाई के साथ हुआ। ये इन दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का पहला टाई मैच रहा।

इस मैच में जयपुर के डिफेंडर विशाल ने हाई फाइव करते हुए नौ टैकल प्वाइंट्स लिए तो दीपक हुडा ने चार अंक हासिल किए। गुजरात की ओर से सचिन को पांच रेड प्वाइंट्स मिले और परवेश भैंसवाल ने हाई फाइव किया।

Web Title: PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants: Match Tied

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे