PKL 2019, Telugu Titans vs Gujarat Fortunegiants: सोनू ने रच दिया इतिहास, गुजरात ने टाइटंस को दी पटखनी

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 7, 2019 09:50 PM2019-10-07T21:50:25+5:302019-10-07T21:50:25+5:30

PKL 2019, Telugu Titans vs Gujarat Fortunegiants: 22वें मिनट टाइटंस को भी ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से गुजरात ने वापसी की ओर कदम बढ़ा दिए।

PKL 2019: Gujarat Fortunegiants Beat Telugu Titans (48-38 ) | PKL 2019, Telugu Titans vs Gujarat Fortunegiants: सोनू ने रच दिया इतिहास, गुजरात ने टाइटंस को दी पटखनी

PKL 2019, Telugu Titans vs Gujarat Fortunegiants: सोनू ने रच दिया इतिहास, गुजरात ने टाइटंस को दी पटखनी

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में तेलुगू टाइटन्स को 48-38 से शिकस्त दी। गुजरात की टीम के लिये सोनू ने 17 रेड अंक (पीकेएल इतिहास में गुजरात का सर्वश्रेष्ठ रेड प्रदर्शन) हासिल किए।

मैच के दूसरे मिनट टाइटंस ने पहला अंक निकाला। वहीं गुजरात को खाता खोलने के लिए तीसरे मिनट का इंतजार करना पड़ गया। हालांकि जीबी मोरे ने सुपर रेड लगातार अगले ही मिनट गुजरात को लीड में ला दिया। हालांकि गुजरात को 8वें मिनट ऑलआउट झेलना पड़ा, जहां से टाइटंस ने दोगुनी बढ़त बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस ने 21-13 से मैच में दबदबा बनाए रखा।

22वें मिनट टाइटंस को भी ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से गुजरात ने वापसी की ओर कदम बढ़ा दिए। 34वें मिनट मैच फिर से बराबरी पर आ चुका था, लेकिन टाइटंस को फिर से ऑलआइट का सामना करना पड़ा, जहां से गुजरात ने फिर लीड बना ली। यहां से टाइटंस वापसी नहीं कर सका और गुजरात ने 10 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।

इसके साथ ही छठे सत्र की उप विजेता टीम ने अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त किया। हालांकि दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं। लेकिन दोनों टीमों ने बेहतरीन जज्बा दिखाया और तेलुगू टाइटन्स ने पहले हाफ तक 21-13 से बढ़त बनायी हुई थी। लेकिन सोनू के प्रदर्शन से गुजरात ने जीत हासिल की।

Web Title: PKL 2019: Gujarat Fortunegiants Beat Telugu Titans (48-38 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे