कबड्डी मास्टर्स: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराया, कप्तान अजय बने मैन ऑफ द मैच

By सुमित राय | Published: June 23, 2018 12:27 AM2018-06-23T00:27:31+5:302018-06-23T00:27:31+5:30

दुबई में खेले जा रहे कबड्डी मास्टर्स के शुरुआती मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की।

Kabaddi Masters Dubai 2018: India beat Pakistan by 36-20 in opener | कबड्डी मास्टर्स: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराया, कप्तान अजय बने मैन ऑफ द मैच

Kabaddi Masters Dubai 2018: India beat Pakistan by 36-20 in opener

दुबई, 22 जून। दुबई में खेले जा रहे कबड्डी मास्टर्स के शुरुआती मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा क्षिण कोरिया, केन्या, ईरान और अर्जेंटीना की टीम शामिल है।

भारतीय टीम की इस शानदार जीत में कप्तान अजय ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। अजय ठाकुर ने 15 रेड अंक बनाए और वह टैकल करने में भी इतने ही मजबूत रहे, जिससे टीम ने 12 और अंक जुटाए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच को देखने के लिए भारत के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे। इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि कबड्डी जल्द ही एक वैश्विक खेल बन जायेगा और हम जल्द ही इसे ओलंपिक खेल के प्रबल दावेदारों के रूप में उभरता हुआ देखेंगे।



भारत ने टॉस जीता और पहले टैकल करने का फैसला किया और शुरुआत से ही पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाए रखा। भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और हाफ टाइम तक 13 अंक की बढ़त बना ली थी। इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का धूल चटा दिया।

भारतीय टीम के कोच श्रीनिवास रेड्डी ने इस जीत का पूरा श्रेय कप्तान अजय ठाकुर को दिया और कहा कि उसने उनके दोनों कार्नर पर कब्जा किया और उनके डिफेंस को तोड़ दिया।

वहीं पाकिस्तान कोच ने वीजा परेशानियों के कारण टीम के देरी से आने को हार का कारण बताया। उन्होंने कहा कि हम यहां सुबह सात बजे पहुंचे और अभ्यास करने का हमें जरा भी समय नहीं मिला। हमें आगामी मैचों में सुधार की उम्मीद है।

Web Title: Kabaddi Masters Dubai 2018: India beat Pakistan by 36-20 in opener

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे