ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत कमल, 7 सेट तक चले सेमीफाइनल में दर्ज की जीत

By भाषा | Published: March 15, 2020 07:13 PM2020-03-15T19:13:04+5:302020-03-15T19:13:04+5:30

चौथे वरीय शरत ने दो गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सात सेट तक चले सेमीफाइनल में जीत हासिल की।

Achanta Sharath Kamal battles past Kirill Skachkov to enter Oman Open table tennis final | ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत कमल, 7 सेट तक चले सेमीफाइनल में दर्ज की जीत

ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत कमल, 7 सेट तक चले सेमीफाइनल में दर्ज की जीत

शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने रविवार को आईटीटीएफ चैलेंजर प्लस ओमान ओपन में रूस के किरिल स्काचकोव पर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया। 

चौथे वरीय शरत ने दो गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सात सेट तक चले सेमीफाइनल में जीत हासिल की। उन्होंने एक घंटे आठ मिनट के इस मैच में 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से जीत दर्ज की। अब 37 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी का सामना फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास से होगा। 

फ्रेटास ने भारत के हरमीत देसाई को 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शरत के लिये 2010 में मिस्र ओपन खिताब के बाद यह आईटीटीएफ टूर्नामेंट का पहला फाइनल है। यह उनका पहला चैलेंजर टूर्नामेंट फाइनल भी है। 

शरत ने कहा, ‘‘यहां खेलने से मुझे रैंकिंग ओर वरीयता बेहतर करने में मदद मिलेगी। विशेषकर एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर को ध्यान में रखते हुए यह अहम था। इस बाह काफी भारतीय खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की क्योंकि हम सभी तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

Web Title: Achanta Sharath Kamal battles past Kirill Skachkov to enter Oman Open table tennis final

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया