12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की अंतिम तारीख व वेतन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2019 02:53 PM2019-06-29T14:53:53+5:302019-06-29T14:53:53+5:30

यूपीएसएसएससी ने कुल 21 सरकारी विभागों में जुनियर असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती 1186 पदों पर होनी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।

UPSSSC Recruitment 2019: 12th pass candidates for 1186 junior assistant posts online apply at upsssc.gov.in | 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की अंतिम तारीख व वेतन

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की अंतिम तारीख व वेतन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई सरकारी विभागों में जुनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि 12वीं पास भी इस पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 

दरअसल, यूपीएसएसएससी ने कुल 21 सरकारी विभागों में जुनियर असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती 1186 पदों पर होनी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। नीचे जानें भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें...

आयु-  18 से 40 वर्ष
शैक्षिक योग्यता-  इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।  इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
- अनारक्षित (सामान्य) व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 185, रुपये
- अनुसूचित जाति व जनजाति की फीस 95 रुपये

इनन विभागो में इतने पद

कुल पदों की संख्या- 1186
परिवहन आयुक्त संभागीय शाखा -187
परिवहन आयुक्त मुख्यालय- 4
सर्वे कमिश्नर वक्फ- 44
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण- 60
निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्रयागराज- 66
निदेशक मत्स्य निदेशालय -10
उप निदेशक मत्स्य सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय- 29
निदेशक वित्तीय सांख्यकी निदेशालय- 1
अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ- 40
कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व्यवस्थापन ख-119
आबकारी आयुक्त कार्यालय- 14
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण- 72 
निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण लखनऊ- 33
विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ- 30
वसीकाधिकारी वसीका कार्यालय- 2
निदेशक विद्युत सुरक्षा में उप्र- 26 पद 
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा प्रयागराज- 125
नागरिक सुरक्षा निदेशालय- 17 
सहकारी समितियां पचायतें लखनऊ-18
राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ- 134
महानिदेशालय पर्यटन- 17 
समाज कल्याण निदेशालय-14
समाज कल्याण निदेशालय- 121
आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग- 3 

Web Title: UPSSSC Recruitment 2019: 12th pass candidates for 1186 junior assistant posts online apply at upsssc.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे