UPSSSC Recruitment 2019: यूपी में निकली चकबंदी लेखपाल की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 8, 2019 10:03 AM2019-03-08T10:03:40+5:302019-03-08T10:03:40+5:30

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।

upsssc chakbandi lekhpal recruitments 1364 post for 12th pass apply here | UPSSSC Recruitment 2019: यूपी में निकली चकबंदी लेखपाल की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

UPSSSC Recruitment 2019: यूपी में निकली चकबंदी लेखपाल की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी चकबंदी लेखपाल पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए यूपीएसएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी 6 मार्च से 5 अप्रैल 2019 तक इस पद पर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।

बता दें कि UPSSSC ने कुल 1364 पदों पर वेकन्सी निकाली है। इसके लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चकबंदी लेखपाल परीक्षा की फीस अलग-अलग श्रेणी के लिए दी गई हैं। अनारक्षित (सामान्य) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 185 रुपये और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 95 रुपए और विकलांग जन  के लिए 25 रुपए तक निर्धारित की गई है।

आयु सीमा

चकबंदी लेखपाल के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई 2019 तक 18 वर्ष से ज्यादा और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1979 और 1 जुलाई 2001 के बीच होना चाहिए। ध्यान रहें कि इन पदों के लिए आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागिरकों को ही मिलेगा। 

वेतन

 इन पदों पर नियुक्त होने वाले आवेदकों को मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार 21,700-69,100) और 2000 का ग्रेड पे मिलेगा। इन पदों के लिए 10 फीसदी सीट्स पर आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों को आरक्षण दिया जाएगा।

योग्यता 

इस पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। अगर आप 12वीं पास हैं तो आप इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। 
 

Web Title: upsssc chakbandi lekhpal recruitments 1364 post for 12th pass apply here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे