UPSC Recruitment 2020: EPFO ऑफिसर के पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानिए योग्यता और आवेदन संबंधी खास जानकारियां

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 11, 2020 03:16 PM2020-01-11T15:16:36+5:302020-01-11T15:16:36+5:30

EPFO के इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होना। ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है। ये आवेदन 31 जनवरी को शाम 6 बजे से पहले कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2020: Vacancy for 421 posts of EPFO Officer | UPSC Recruitment 2020: EPFO ऑफिसर के पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानिए योग्यता और आवेदन संबंधी खास जानकारियां

UPSC Recruitment 2020: EPFO ऑफिसर के पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानिए योग्यता और आवेदन संबंधी खास जानकारियां

HighlightsEPFO ऑफिसर पदों के लिए 4 अक्टूबर को पेन पेपर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO में एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर के 421 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन सभी पदों पर किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट किए हुए लोग अप्लाई कर सकते हैं। ये वैकेंसी भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए निकाली गई हैं। 

अंतिम तारीख 31 जनवरी
EPFO के इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होना। योग्य उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है। ये आवेदन 31 जनवरी को शाम 6 बजे से पहले कर सकते हैं।

कैटेगिरी के हिसाब से पद
EPFO में एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर की 421 वैकेंसी को कैटेगिरी के हिसाब से कुछ इस प्रकार बांटा गया है। इसमें SC के लिए 62, ST के लिए 33, OBC के लिए 116 और अनारक्षित वर्ग के लिए 168 पद शामिल हैं। 

पदों के लिए योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो। SC, ST वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। EPFO के कर्मचारियों के भी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

4 अक्टूबर को होगी परीक्षा
EPFO ऑफिसर पदों के लिए सबसे पहले 4 अक्टूबर को पेन पेपर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। इस लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।  इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। सिलेक्शन होने के बाद भारत में कहीं भी पोस्टिंग मिल सकती है।

English summary :
UPSC Recruitment 2020 Vacancy for 421 posts: The last date to apply online is 31 January 2020. These applications can be made before 6 pm on 31 January.


Web Title: UPSC Recruitment 2020: Vacancy for 421 posts of EPFO Officer

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे