UPSC Prelims Result 2019: यूपीएससी प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2019 05:51 AM2019-07-13T05:51:00+5:302019-07-13T06:28:19+5:30

जो उम्मीदवार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिम्स एग्जाम में पास होता है तो उसे मेंस एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा।

UPSC Prelims Result 2019 announced, here is how to check | UPSC Prelims Result 2019: यूपीएससी प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC Prelims Result 2019: यूपीएससी प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC Prelims Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक (UPSC Prelims Result 2019) परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। दो जून को हुई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट  upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

सरकार ने बयान में कहा है कि परीक्षा के नियमों के मुताबिक इन सभी अभ्यर्थियों (प्रारंभिक परीक्षा के चरण को पार करने वालों) को मुख्य परीक्षा के लिए एक विस्तृत आवेदन फार्म भरना होगा, जो आयोग की वेबसाइट पर एक अगस्त से 16 अगस्त शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम के साथ ई-प्रवेश पत्र परीक्षा के आयोजन से 3-4 हफ्ते पूर्व आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों -- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-- में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

मालूम हो कि पिछले साल रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया गया था। इस साल की परीक्षा 2 जून को आयोजित की गई थी। मालूम हो कि इस बार 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। 

ऐसे चेक करें UPSC Prelims Result 2019

- उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशिय वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
- इसके बाद यहां होमपेज पर Civil Services preliminary Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जो एग्जाम में क्वालिफाई होंगे। 
- यहां अपने नाम और रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। 

जानिए यूपीएससी की चयन प्रक्रिया

बता दें कि जो उम्मीदवार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिम्स एग्जाम में पास होता है तो उसे मेंस एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा। इसके बाद मेंस क्लियर करने वाले उम्मीदवार को टेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) भी जमा करना होता है। इसके उन्हें इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। उम्मीदवार का चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाता है। 

Web Title: UPSC Prelims Result 2019 announced, here is how to check

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे