UPSC ने इन पदों के लिए निकाली है वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

By धीरज पाल | Published: January 13, 2018 02:30 PM2018-01-13T14:30:12+5:302018-01-13T14:36:21+5:30

फार्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी को निर्धारित की गई है। 

upsc offering for professor chemist and other posts apply | UPSC ने इन पदों के लिए निकाली है वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

UPSC ने इन पदों के लिए निकाली है वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसरों और केमिस्ट के अलावा कई बड़े पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर, डायरेक्टर, केमिस्ट और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए आप लोक सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर  देख सकते हैं। फार्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी को निर्धारित की गई है। 

इतने पदों पर होगी इतनी भर्तियां, आयु 

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर - 23 पद, 43 साल  
केमस्टि  - 3 पद, 35 साल
डिप्टी डायरेक्टर - 1 पद, 40 साल
साइंटिस्ट 'बी'- 6 पद, 35
मेडिकल ऑफिसर - 11 पद, 36 साल 

ये हैं शैक्षणिक अर्हताएं- 

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर: इस पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। 
केमस्टि: किसी भी यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान से परास्नातक होना अनिवार्य है। 
डिप्टी डायरेक्टर: किसी भी विश्वविद्यालय या संस्था से इतिहास/समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र विषय से परास्नातक होना अनिवार्य है।  
साइंटिस्ट 'बी':  किसी भी संस्थान से इंजनीयरिंग या साइंस में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। 

इतना होगा वेतन 

1. प्रत्येक स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के चयनित अभ्यार्थियों को 15,600 से लेकर 39,100 रुपये तक की वेतन होगा। जिसकी ग्रेड पे 6,600 रुपये है। 
2. केमिस्ट के चयनित अभ्यार्थियों को  56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक की वेतन होगा। 
3.डिप्टी डायरेक्टर के चयनित अभ्यार्थियों लिए 15,600 से लेकर 39,100 रुपये तक प्रति महीने वेतन होगा।  जिसकी ग्रेड पे 6,600 रुपये है। 
4. साइंटिस्ट 'बी' पद के चयनित अभ्यार्थियों के लिए 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक प्रति महीने वेतन होगा।  जिसकी ग्रेड पे 5400 रुपये है। 

Web Title: upsc offering for professor chemist and other posts apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे