UPSC ने जारी किया इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू के लिए कब और कैसे डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 09:47 AM2020-01-18T09:47:49+5:302020-01-18T09:47:49+5:30

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा जिन उम्मीदवारों ने पास किया है उन्हें पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित रहना होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कमीशन, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, दिल्ली 69 पहुंचना होगा।

UPSC mains result for Indian Forest Services exam declared check here | UPSC ने जारी किया इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू के लिए कब और कैसे डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइंडियन फॉरेस्ट सर्विस का इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) फरवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा।इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से 24 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय वन सेवा मुख्य  परीक्षा (Indian forest service main) का परिणाम जारी कर दिया है। इससे पहले यूपीएससी ने इस हफ्ते सिविल सर्विस मेन का परिणाम घोषित किया था, जिसकी परीक्षा 20 से 29 सितम्बर 2019 के बीच आयोजित की गई थी। 

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा जिन उम्मीदवारों ने पास किया है उन्हें पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित रहना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार पास हुए उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, ईडब्ल्यूएस, बेंचमार्क डिसएबिलिटी से संबंधित अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों जैसे टीए फॉर्म सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स देना आवश्यक होगा।

बात करें इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) की तो यह फरवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कमीशन, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, दिल्ली 69 पहुंचना होगा। इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से 24 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। 

Web Title: UPSC mains result for Indian Forest Services exam declared check here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे