UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा: यूपीएससी में निकलीं 581 भर्तियां, जल्द करें आवेदन

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 28, 2018 03:33 PM2018-09-28T15:33:50+5:302018-09-28T15:33:50+5:30

इसमें आवेदन करने के उम्मीदवार की उम्र 21 से कम और 30 से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।

UPSC Engineering Services Examination: UPSC recruitments on 581 seat, apply now | UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा: यूपीएससी में निकलीं 581 भर्तियां, जल्द करें आवेदन

UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा: यूपीएससी में निकलीं 581 भर्तियां, जल्द करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत इंजीनियरिंग सर्विसेस में कुल 581 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया यूपीएससी ने शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख आगामी 22 अक्टूबर है। परीक्षा में कोई इंजीनियरिंग की डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।

हालांकि चयन के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की प्री लिंम्स यानी प्री परीक्षा उसके बाद मेंस परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार से गुजरना होगा। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मेंस के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू और सभी परीक्षाओं के अंक जोड़कर मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

इसमें आवेदन करने के उम्मीदवार की उम्र 21 से कम और 30 से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार आवेदन करने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आगामी 6 जनवरी 2019 को प्री परीक्षा देना होगा। आवेदन के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों के लिए 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जबक‌ि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग आरक्षण प्राप्त उम्मीदवारों के फॉर्म शुल्क माफ है।

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए ऐसे करें आवेदन

1: यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2: यहां आपको यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए आवेदन के सामने Apply Online का ऑप्‍शन दिखेगा। इसके क्किल करें।
3: यहां Online Recruitment Application (ORA) for various recruitment posts का ऑप्‍शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
4: यहां आपके सामने विस्तृत फॉर्म खुलेगा। यहां अपनी सारी जानकारियां भरें।

Web Title: UPSC Engineering Services Examination: UPSC recruitments on 581 seat, apply now

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे