UPPSC Recruitment: यूपीपीएससी ने जारी किया 2019-20 परीक्षा का शेड्यूल, जानें सभी डिटेल्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2019 01:22 PM2019-07-26T13:22:39+5:302019-07-26T13:22:39+5:30

यूपीपीएससी ने यह शेड्यूल शुक्रवार (25 जुलाई) को अपने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया है। बता दें कि साल 2019 के शेड्यूल में पीसीएस 2018 मुख्य और सीसीएस/एसपीएफ और आरएफओ 2019 की कुछ प्रारंभिक परीक्षाएं शामिल हैं।

UPPSC has released the schedule 2019-20 Exam recruitment at uppsc.up.nic.in | UPPSC Recruitment: यूपीपीएससी ने जारी किया 2019-20 परीक्षा का शेड्यूल, जानें सभी डिटेल्स

UPPSC Recruitment: यूपीपीएससी ने जारी किया 2019-20 परीक्षा का शेड्यूल, जानें सभी डिटेल्स

Highlightsउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in है। यूपीपीएससी ने शुक्रवार को ही वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने साल 2019-20 में आयोजित होने वाले परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीपीएससी ने यह शेड्यूल शुक्रवार (25 जुलाई) को अपने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया था। इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरा कैलेंडर देख सकते हैं। 

यूपीपीपीएससी ने साल 2019 और साल 2020 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। यूपीपीएससी के शेड्यूल के मुताबिक पीसीएस (PCS) 2018 की मुख्य परीक्षा अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि पीएीएस/एसीएफ और आरएफओ 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित होनी है।  

बता दें कि साल 2019 के शेड्यूल में पीसीएस 2018 मुख्य और सीसीएस/एसपीएफ और आरएफओ 2019 की कुछ प्रारंभिक परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं, साल 2020 में आयोजित होने वाले परीक्षा शेड्यूल में पीसीएस 2019 मेंस, पीसीएस/एसीएफ एवं आरएफओ 2020 प्री और मेंस सहित कुल आठ परीक्षाएं शामिल की गई हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक पर देखें यूपीपीएससी परीक्षा 2019-20 का पूरा शेड्यूल
http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=1243

 

Web Title: UPPSC has released the schedule 2019-20 Exam recruitment at uppsc.up.nic.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे