UP Government Jobs: सरकारी नौकरियों के लिए भटक रहे हैं युवा, 11 बड़ी भर्तियों में फंसे 1.60 लाख पद

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 25, 2020 11:32 AM2020-02-25T11:32:30+5:302020-02-25T11:32:30+5:30

भर्ती प्रक्रिया अटकने की एक यह भी वजह रही कि जब मार्च 2017 भाजपा सरकार बनी उसके बाद प्रदेश सरकार ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड तथा बेसिक शिक्षा परिषद को समाप्त कर नया आयोग बनाने की कवायद शुरू की थी।

UP Government Jobs Young people are wandering for government jobs, 1.60 lakh posts trapped in 11 big recruitment | UP Government Jobs: सरकारी नौकरियों के लिए भटक रहे हैं युवा, 11 बड़ी भर्तियों में फंसे 1.60 लाख पद

UP Government Jobs: सरकारी नौकरियों के लिए भटक रहे हैं युवा, 11 बड़ी भर्तियों में फंसे 1.60 लाख पद

Highlightsयुवाओं को प्रयागराज की 4 भर्ती संस्थाओं की 11 प्रमुख भर्तियों में 1,59,024 पदों पर चयन का बेसब्री से इंतजार है।लाखों आवेदकों की सरकार से मांग, लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा कर परिणाम घोषित किया जाए। 

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की वजह से युवाओं की हालत यह हो गई है कि उनका ज्यादातर समय कोर्ट में चल रही सुनवाई और भर्ती संस्थाओं के चक्कर लगाने में गुजर रहा है। युवाओं को प्रयागराज की 4 भर्ती संस्थाओं की 11 प्रमुख भर्तियों में 1,59,024 पदों पर चयन का बेसब्री से इंतजार है। इसमें से ज्यादातर भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं, लेकिन कुछ की भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू तक नहीं हुई।

लोक सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, बेसिक शिक्षा परिषद की इन 11 भर्तियों में शामिल लाखों आवेदकों की प्रदेश सरकार से बस यही मांग है कि लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा कर परिणाम घोषित किया जाए। 

भर्ती प्रक्रिया अटकने की एक यह भी वजह रही कि जब मार्च 2017 भाजपा सरकार बनी उसके बाद प्रदेश सरकार ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड तथा बेसिक शिक्षा परिषद को समाप्त कर नया आयोग बनाने की कवायद शुरू की थी। इस वजह से लंबे समय तक भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी।

जानिए किन पदों पर कितनी भर्तियां अटकी हुई हैं...

न्यायालय में विचाराधीन पद
- परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक भर्ती- 69000 पद
- परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा अंशकालिक अनुदेशक भर्ती- 32022 पद
- परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक भर्ती- 4000 पद

लंबित पद
- समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती- 1170 पद
- सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती- 373 पद
- सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य भर्ती- 290 पद
- राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती- 3287 पद

शुरू होने वाली भर्तियां
- सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षक-प्राचार्य भर्ती- 39704 पद
- सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती- 4300 पद
- सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती- 3900 पद
- संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय में रिक्त सहायक अध्यापकों की भर्ती- 978 पद

कुल पदों की संख्या-  1,59,024

Web Title: UP Government Jobs Young people are wandering for government jobs, 1.60 lakh posts trapped in 11 big recruitment

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे