UCIL Recruitment 2018: 10वीं पास के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 30 अक्टूबर है अंतिम तारीख

By धीरज पाल | Published: October 14, 2018 02:00 PM2018-10-14T14:00:28+5:302018-10-14T14:00:28+5:30

UCIL Recruitment 2018: यूसीआईएल ने ट्रेड अप्रेंटिंस के 188 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। नीचे अप्रेंटिंस के भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है।

ucil.gov.in UCIL Recruitment 2018 Apprentice 188 post for 10th pass candidates | UCIL Recruitment 2018: 10वीं पास के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 30 अक्टूबर है अंतिम तारीख

UCIL Recruitment 2018: 10वीं पास के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 30 अक्टूबर है अंतिम तारीख

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: 10वीं पास के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। यह मौका यूरेनियन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) दे रहा है।  इसके लिए यूसीआईएल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट ucil.gov.in/job.html पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं बल्कि वो उम्मीदवार यूसीआईएल की वेबसाइट पर फॉर्म डाउनलोड करके पोस्ट करना होगा।

यूसीआईएल ने ट्रेड अप्रेंटिंस के 188 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। नीचे अप्रेंटिंस के भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार को आवदेन कहां भेजना है उसका पता भी देख सकते हैं। 30 अक्टूबर तक इच्छुक आवेदक निर्धारित पते पर आवेदन कर सकते हैं। 

पद से संबंधित सारी डिटेल्स 

संस्थान का नाम- रेनियन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL)
पद का नाम-  ट्रेड अप्रेंटिस 
पदों की संख्या- 188 पद

योग्यता- 

- उम्मीदवार को 10वीं और आईटीआई में पास होना अनिवार्य है। 
- ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। 
- वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। 

चयन प्रक्रिया- 

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन 10वीं और ITI में मिले नंबरों के के आधार पर होगा। यानी दोनों के नंबरों का मेरिट लिस्ट निकलेगी। 

यहां भेजे अपना आवेदन

बता दें कि फॉर्म ऑनलाइन निकालकर उसे इस पते पर भेज दें।  मालूम हो कि 30 अक्टबूर 2018 आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित किया गया है। 
पता हैं- 
The General Manager [Mines-AP],
Uranium Corporation of India Limited, Tummalapalle, PO: Mabbuchintalapalle,
Dist: YSR Kadapa, Andhra Pradesh– 516 349 

Web Title: ucil.gov.in UCIL Recruitment 2018 Apprentice 188 post for 10th pass candidates

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे