Tripura-Teacher Recruitment Board 2019: त्रिपुरा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित, जानने के लिए यहां करें क्लिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2019 05:45 PM2019-12-10T17:45:06+5:302019-12-10T17:45:06+5:30

Tripura TET Paper 1 & 2 Result Declared: त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट T-TET 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका है। बोर्ड ने इस रिजल्ट की घोषणा 9 दिसंबर को की थी, जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम को दिया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Tripura TET Paper 1 and 2 result declared online at tripura.gov.in Tripura Teacher Recruitment result official website | Tripura-Teacher Recruitment Board 2019: त्रिपुरा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित, जानने के लिए यहां करें क्लिक

Tripura-Teacher Recruitment Board 2019: त्रिपुरा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित, जानने के लिए यहां करें क्लिक

त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (T-TET) 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट trb.tripura.gov.in पर देखा जा सकता है।  जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम को दिया था। वो बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने टीईटी 2019 का एग्जाम पास किया है, उन्हें अपने डॉक्यूमेंट की जांच करानी आवश्यक है। नीचे दिए गए अंकों और तारीख के मुताबिक उम्मीदवर अपने दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करा लें।
 
टी-टीईटी 2019 पेपर- 2

जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम में 94 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उनके लिए वेरीफिकेशन की तारीख 16 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने 90-93 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए हैं, उनके लिए 17 दिसंबर 2019 की तारिख निर्धारित की गई है।

इसके अलावा एससी/एसटी और विकलांग उम्मीदवारों ने, जिन्होंने एग्जाम में 80 फीसदी और 89 फीसदी के बीच अंक प्राप्त किए हैं, उनके लिए 18 दिसंबर 2019 की तारीख निर्धारित की गई है।

टी-टीईटी 2019 पेपर-1

इस एग्जाम में जिन उम्मीदवारों ने 91 प्रतिशत अंक प्रात किए हैं, उनके लिए 19 दिसंबर 2019 वेरिफिकेशन कराने की तारीख निर्धारित की गई है। इसके अलावा एससी/एसटी और विकलांग छात्र जिन्होंने एग्जाम 80 प्रतिशत और 89 प्रतिशत के बीच में अंक प्राप्त किए हैं, उनके लिए वेरिफिकेशन कराने की तारिख 20 दिसंबर है।

गौरतलब है कि टी-टीइटी पेपर 2 का एग्जाम 20 अक्टूबर 2019 को, जबकि टी-टीइटी पेपर-1 का एग्जाम 26 अक्टूबर को आयोजित किया गया था।

इस तरह देखें T-TET 2019 रिजल्ट-

1. इसके लिए सबसे पहले टी-टीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट trb.tripura.gov.in पर जाएं।

2. यहां होमपेज पर पहुंचने के बाद आपको बाएं तरफ T-TET 2019 पेपर-1 और T-TET 2019 पेपर-2 का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।

3. क्लिक करने के बाद आप बोर्ड की तरफ से जारी रिजल्ट में अपने रोल नंबर के हिसाब से स्कोर देख सकते हैं।

English summary :
Tripura Teacher Eligibility Test (T-TET) 2019 Result Declared Online at official website trb.tripura.gov.in. The candidates who gave this exam can check their paper 1 and 2nd result by visiting official website .


Web Title: Tripura TET Paper 1 and 2 result declared online at tripura.gov.in Tripura Teacher Recruitment result official website

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे