वायुसेना में निकली कई पदों पर नौकरियां, अप्लाई करने का आज है आखिरी दिन

By रामदीप मिश्रा | Published: April 16, 2018 01:06 PM2018-04-16T13:06:38+5:302018-04-16T13:06:38+5:30

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं।

today is last day to apply on indian air force 145 posts | वायुसेना में निकली कई पदों पर नौकरियां, अप्लाई करने का आज है आखिरी दिन

वायुसेना में निकली कई पदों पर नौकरियां, अप्लाई करने का आज है आखिरी दिन

नई दिल्ली, 16 अप्रैलः भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में निकली नौकरी के लिए आज अप्लाई करने का आखिरी दिन है।  अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो आपके पास अभी भी मौका है।  दरअसल, आईएएफ ने ग्रुप सी सिविलियन के 145 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-इस सरकारी विभाग में निकली 5,193 पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई 

पदों की संख्याः 145-ग्रुप सी सिविलियन डाक।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को कम से कम मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

ये भी पढ़ें-पुलिस भर्ती:  पांच हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख

आयु सीमा: फायरमैन के लिए कम से कम 18 और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए कम से कम 18 और 25 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र की छूट दी जाएगी) होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-यहां निकली हैं कई पदों पर सरकारी नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

कैसे करें आवेदन: योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और16 अप्रैल 2018 तक चयन के अनुसार संबंधित वायु सेना स्टेशन को आवेदन भेज सकते हैं। 

अन्य जानकारीः आईएएफ की नौकरी के लिए उम्मीदवार पते, योग्यता, पात्रता आदि के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Web Title: today is last day to apply on indian air force 145 posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे