TNUSRB recruitment 2018: कॉमन भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 16, 2018 01:24 PM2018-04-16T13:24:44+5:302018-04-16T13:24:44+5:30

TNUSRB recruitment Result 2018: ग्रेड -2 पुलिस कॉन्‍स्टेबल, ग्रेड II जेल वॉर्डर और फायरमैन के पद पर संयुक्त भर्ती के लिए सेंट्रल जॉन में कुल 35,695 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

TNUSRB recruitment 2018:Common recruitment exam result out, here is check tnusrbonline.org | TNUSRB recruitment 2018: कॉमन भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

TNUSRB recruitment 2018: कॉमन भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली. 16 अप्रैल: तमिलनाडु यूनिफॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर्स और फायरमेन के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इसके आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसे आप इनके अधिकाकिर वेवसाइट  tnusrbonline.org पर जाकर देख सकते हैं।

टीएनयूआरआरआरबी ने परीक्षाओं की उत्तर कुंजी भी जारी की है। जिसको आप अधिकारिक वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि 11 मार्च 2018 को इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें तककीबन पांच लाख लोग शामिल हुए थे। 

ये है इसके महत्वपूर्ण तत्व 

1- ऑनलाइन अप्लाई- दिसंबर 28 2017
2- अप्लाई की अंतिम तारीख- जनवरी 2018 
3- फीस जमा करमे की आखिरी तारीक- 31 जनवरी 2018
4- ग्रेड -2 पुलिस कॉन्‍स्टेबल, ग्रेड II जेल वॉर्डर- मार्च/अप्रैल 2018 

यह भी पढ़ें- वायुसेना में निकली कई पदों पर नौकरियां, अप्लाई करने का आज है आखिरी दिन

6140 पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। जो कुल 80 अंकों की थी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए  1 घंटे और 20 मिनट का समय दिया गया था। 

ग्रेड -2 पुलिस कॉन्‍स्टेबल, ग्रेड II जेल वॉर्डर और फायरमैन के पद पर संयुक्त भर्ती के लिए सेंट्रल जॉन में कुल 35,695 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

Web Title: TNUSRB recruitment 2018:Common recruitment exam result out, here is check tnusrbonline.org

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे