SSC Recruitment 2019-20: एसएससी में 1 लाख से अधिक नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मोदी सरकार ने संसद में दी ये जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2019 11:46 AM2019-11-28T11:46:20+5:302019-11-28T11:46:20+5:30

साल 2017-2018 के  दौरान सेंट्रलाइज्ड इम्पलॉयमेंट नोटिफिकेशन ( सीईएन) के लिए भी 1,27,573 पदों के लिए अलग विभाग में नौकरीयां निकाली गई थी।

SSC Recruitment 2019-20: Application process for more than 1,05,338 vacancies jobs started in SSC, Modi government gave this information to Parliament | SSC Recruitment 2019-20: एसएससी में 1 लाख से अधिक नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मोदी सरकार ने संसद में दी ये जानकारी

SSC Recruitment 2019-20: एसएससी में 1 लाख से अधिक नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मोदी सरकार ने संसद में दी ये जानकारी

मोदी सरकार ने बुधवार (27 नवंबर) को लोकसभा को सूचना दी है कि केंद्र सरकार के अलग-अलग विभाग में 6.83 लाख से ज्यादा पदों के लिए रिक्तियां खाली पड़ी हैं। इससे पहले भी केंद्र सरकार में 38,02,779 लाख पदों के लिए रिक्तियां थी लेकिन इसमें कुल 1 मार्च 2018 तक 31,18,956 पद ही भर पाए थे। वहीं, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने साल 2019-2020 के लिए 1,05,338 पदों की भर्तीयां आवेदन शुरू कर दिए हैं। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कार्मिक राज्य मंत्री, जितेन्द्र सिंह ने लिखित में लोकसभा को बताया कि रिक्त पदों की संख्या के हिसाब से ज्यादा संख्या में लोग भर्तीयों के लिए आवेदन करते हैं। इसलिए उसी समय ही केंद्र विभाग में रिक्तयां भर जाती हैं। उन्होंने बताया कि लेकिन अब सरकार की तरफ से दोबारा से खाली पदों के लिए भर्तीयां निकली हैं।

उन्होंने बताया कि जब सरकार की तरफ से किसी विभाग में नौकरियों के लिए भर्तियां निकाली जाती हैं, अगर उसके दो या तीन साल बाद वो पद भरें नहीं जाते तो एक तरह वो नौकरियां खत्म समझी जाती हैं।

राज्य मंत्री ने आगे बताया कि इसी तरह के लिए पदों के लिए सरकार की तरफ से दोबारा से भर्तीयां निकाली गई हैं। रेलवे में ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं हैं जिसके अंदर नौकरी को खत्म किया जा सकें।

इतने पदों पर होनी है भर्तियां

साल 2017-2018 के  दौरान सेंट्रलाइज्ड इम्पलॉयमेंट नोटिफिकेशन ( सीईएन) के लिए भी 1,27,573 पदों के लिए अलग विभाग में नौकरीयां निकाली गई थी। रेल मंत्रालय के द्वारा ग्रुप सी और लेवल-1 के पदों के लिए सूचना दी थी। ये नौकरीयां आने वाले दो सालों के लिए निकाली गई थी।

इसके बाद सरकार ने दोबारा पांच सीईएन के विभाग में 1,56,138  पदों को भरने के लिए नौकरीयां निकाली थी। इसके अंदर ग्रुप सी और लेवल-1 के लिए 2018-2019 के लिए भी भर्तीयां निकाला गई हैं।  राज्य मंत्री ने आगे बताया कि इस विभाग के 19,522 पदों के लिए एग्जाम का आयोजन किया गया हैं। इसके द्वारा एसएससी में अलग- अलग ग्रेड की नौकरी के लिए चयन किया जाना है। एसएससी में अलग-अलग 4,08,591 पदों पर भर्तीयां की जानी है।
 

Web Title: SSC Recruitment 2019-20: Application process for more than 1,05,338 vacancies jobs started in SSC, Modi government gave this information to Parliament

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे