SSC JE Notification 2019: जूनियर इंजीयर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 16, 2019 01:39 PM2019-08-16T13:39:38+5:302019-08-16T13:39:38+5:30

SSC JE Notification 2019: नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए 13 अगस्त 2019 से लेकर 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा होने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

SSC JE Notification 2019: How to apply for SSC JE Examination, Here is all about | SSC JE Notification 2019: जूनियर इंजीयर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन

एसएससी का लोगो। (फाइल फोटो)

Highlightsजूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जूनियर इजीनियर के पदों के लिए एसएससी ने गत 13 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी।

SSC JE Notification 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकार के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में महत्वपूर्ण तारीखों समेत तमाम जरूरी जानकारियां दी गई हैं। इस नोटिफिकेशन को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ा या पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। ssc.nic.in एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट है। जूनियर इजीनियर के पदों के लिए एसएससी ने गत 13 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी। आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन और चालान के जरिये परीक्षा के लिए आवेदन करने का विकल्प दिया गया है। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए 13 अगस्त 2019 से लेकर 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा होने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए आखिरी तारीख 14 सितंबर है। चालान के जरिये भी फीस जमा की जा सकती है। चालान 14 सितंबर को जनरेट होगा और इसके जरिये बैंक के कामकाजी घंटों के दौरान 16 सितंबर तक फीस जमा की जा सकेगी। 

जारी अधिसूचना के मुताबिक, पहला पेपर कंप्यूटर आधारित होगा और दूसरा पारंपरिक तरीके से, जिनके लिए तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। 

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन पदों के लिए भर्ती परीक्षा होनी है वे ग्रुप बी की पोस्ट हैं। ये पद नॉन गैजेटेड और लेवल - 6 के हैं। इनके लिए सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 35400 से लेकर 112400 रुपये महीना सैलरी मिलेगी। 

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर लॉगिन करें। इसके बाद  ‘SSC Junior Engineer (Civil, Electrical, Mechanical and Quantity Surveying & Contracts disciplines) and fill SSC JE 2019' एप्लीकेशन फॉर्म को सेलेक्ट करें।

ऐसा करने पर एन नई विंडो खुलेगी, उसमें सारी बेसिक डिटेल भरें। ध्यान रहे जो भी जानकारी फॉर्म में भरें उसकी पुष्टि करते रहें ताकि कोई गलत जानकारी न भर पाए।

इसके बाद SSC JE 2019 Application Form पर ‘I agree’ का बटान क्लिक कर दें। फॉर्म के भरे जाने के बाद अगला स्टेप इसके लिए फीस जमा करने का है।

ऑनलाइन तरीके से BHIM UPI, net banking/debit card/credit cards के जरिये फीस दी जा सकती है।

दूसरा तरीका चालान का है। फॉर्म जमा करने के बाद चालान का प्रिंट आउट निकालें और भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद फीस जमा कर दें।

फीस जमा होने के बाद आवेदनकर्ता को मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, पासपोर्ट साइज का कलर फोटो एप्लीकेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा।

Web Title: SSC JE Notification 2019: How to apply for SSC JE Examination, Here is all about

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे