सिक्किमः सीएम चामलिंग ने लॉन्च की 'वन फैमिली वन जॉब' स्कीम, अब परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

By मेघना वर्मा | Published: January 14, 2019 08:27 AM2019-01-14T08:27:05+5:302019-01-14T08:27:05+5:30

आपको बता दें इससे पहले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने 20,000 युवाओं को इसी योजना के तहत तुरंत अस्थायी नौकरी देने की घोषणा भी की थी।

sikkim cm launches one family one job scheme know more about this | सिक्किमः सीएम चामलिंग ने लॉन्च की 'वन फैमिली वन जॉब' स्कीम, अब परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

सिक्किमः सीएम चामलिंग ने लॉन्च की 'वन फैमिली वन जॉब' स्कीम, अब परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी पाने की चाहत हर किसी को होती है। युवा इसके लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत सिकिम्म में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस योजना का नाम चामलिंग ने एक परिवार, एक नौकरी रखा है। शनिवार को इस योजना की जानकारी दी गई। 

इन परिवारों को मिलेगा फायदा

सिक्किम सरकार की इस योजना का फायदा सिर्फ उन परिवारों को ही मिलेगा जिनके घर से एक भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं है। चामलिंग ने कृषि क्षेत्र के लोगों के लोन माफी की घोषणा भी इस अवसर पर की। इस योजना का शुभारंभ रोजगार मेला 2019 में किया गया जो पलजोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। 



 

इसके पहले की थी अस्थायी नौकरी देने की घोषणा

आपको बता दें इससे पहले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने 20,000 युवाओं को इसी योजना के तहत तुरंत अस्थायी नौकरी देने की घोषणा भी की थी। अभी तक सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। साथ ही चामलिंग ने कहा कि जल्द ही परिवार के सदस्यों को भी दस्तावेज मिल जाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही अस्थायी नियुक्तियों को अगले पांच साल में नियमित कर दिया जाएगा। 

ग्रुप सी और डी में हो रही है नई भर्तियां

इस योजना के तहत 12 सरकारी विभागों के ग्रुप सी और ग्रुप डी में नई भर्तियां की जा रही हैं। चामलिंग ने कहा, "'हम चौकीदार (गार्ड), माली, अस्पतालों में वार्ड अटेंडेंट, अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं, ग्राम पुलिस गार्ड और सहायक ग्राम पुस्तकालयाध्यक्ष सहित 26 विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां दे रहे हैं"

नहीं भूले विपक्ष पर निशाना साधना

चामलिंग ने इस योजना को जारी करते हुए युवाओं के लिए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि अब युवाओं के लिए खुशी का अवसर है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए चामलिंग बोले कि उनकी पार्टी अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के साथ विपक्ष से लड़ेगी। 

Web Title: sikkim cm launches one family one job scheme know more about this

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे