SBI PO Final Result 2019: 2000 पदों के लिए एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यूं करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2019 01:04 PM2019-10-20T13:04:29+5:302019-10-20T13:04:29+5:30

एसबीआई पीओ प्री एग्जाम 8 और 9 जून को आयोजित की गई थी। वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

SBI PO Final Result 2019: SBI PO Recruitment Exam result declared for 2000 posts, check this | SBI PO Final Result 2019: 2000 पदों के लिए एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यूं करें चेक

SBI PO Final Result 2019: SBI PO Recruitment Exam result declared for 2000 posts, check this

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती परीक्षा का परिणाम (SBI PO Final Result 2019) जारी हो गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट SBI PO Final Result 2019 पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि एसबीआई पीओ परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। 

एसबीआई पीओ प्री एग्जाम 8 और 9 जून को आयोजित की गई थी। वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। मालूम हो कि प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए एसबीआई ने 2000 पदों पर भर्तिया मांगी है।  

जिन उम्मीदवारों का पीओ पदों के लिए चयनित होने पर उन्हें पे-स्केल 23700-42020 रुपये होगा। बता दें कि इस पद के लिए SC- 300 पद, ST- 150  पद,  OBC- 540 पद EWS के  लिए 200 पद और जनरल कैटेगरी के लिए 810  पद निर्धारित किए गए हैं। 

कैसे करें SBI PO Final Result 2019 चेक

- सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एसबीआई पीओ 2019 फाइनल रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट होमस्क्रीन पर होगा। 
- अब मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें।

Web Title: SBI PO Final Result 2019: SBI PO Recruitment Exam result declared for 2000 posts, check this

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे