SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई में क्लर्क के 8000 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी, ध्यान रखें ये बातें

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 13, 2020 01:23 PM2020-01-13T13:23:44+5:302020-01-13T13:23:44+5:30

SBI के इन पदों पर 3 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए होने वाली प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2020 में होने की संभावना है। जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा।

SBI Clerk Recruitment 2020: January 26 is the last date to apply for 8000 clerk posts in SBI | SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई में क्लर्क के 8000 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी, ध्यान रखें ये बातें

SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई में क्लर्क के 8000 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी, ध्यान रखें ये बातें

Highlightsएसबीआई के इन पदों पर 3 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।एसबीआई क्लर्क पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 8000 क्लर्क पदों (SBI Clerk Recruitment 2020) पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं।

SBI के इन पदों पर 3 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 26 जनवरी 2020 तक चलेगी। इन पदों के लिए होने वाली प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2020 में होने की संभावना है। जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा।

एसबीआई क्लर्क पदों का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें-  SBI Clerk Notification 2020

शैक्षिक योग्यता/उम्र
एसबीआई क्लर्क पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के फाइनल इयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। चयन प्री और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। प्री परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। वहीं मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 सवाल होंगे। जिन्हें हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय मिलेगा। फाइनल चयनित आवेदक 6 महीने के प्रोबेशन पीरियड पर होंगे।

एसबीआई क्लर्क पदों का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें- SBI Clerk Application form 2020

 

Web Title: SBI Clerk Recruitment 2020: January 26 is the last date to apply for 8000 clerk posts in SBI

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे