Coronavirus Update: कोविड-19 के कारण आगे बढ़ाई गईं 4000 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती की तारीख

By मनाली रस्तोगी | Published: March 27, 2020 11:29 AM2020-03-27T11:29:18+5:302020-03-27T11:29:26+5:30

भारत में भी कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस वायरस ने लोगों की जिंदगी पर तो असर डाला ही है। लेकिन इसके कारण आर्थिक संकट भी बढ़ गया है। सरकारी नौकरियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

Sarkari Naukari 2020 update: Corona hit on government recruitment, DIT increases for 4000 vacancies | Coronavirus Update: कोविड-19 के कारण आगे बढ़ाई गईं 4000 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती की तारीख

सरकारी नौकरियों पर देखने को मिल रहा कोरोना वायरस का असर! (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsसरकारी नौकरियों पर देखने को मिल रहा कोरोना वायरस का असर।कई भर्तियों की अंतिम तिथि आगे बढ़ी।

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब तक लगभग सभी देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में इस महामारी की वजह से कई लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। जबकि कई इससे संक्रमित पाए गए हैं। भारत में भी कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस वायरस ने लोगों की जिंदगी पर तो असर डाला ही है। लेकिन इसके कारण आर्थिक संकट भी बढ़ गया है। 

सरकारी नौकरियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में अब 4000 से अधिक पदों पर होने वाली सरकारी भर्तियों की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जानिए कोरोना की वजह से किन-किन भर्तियों को टाल दिया गया है और किसी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख क्या है?

दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने आगे बढ़ाई भर्ती की डेट

दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) की 629 पदों पर होने वाली भर्ती को अब आगे बढ़ा दिया गया है। पहले तो 23 मार्च से इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ाकर 1 अप्रैल कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया हाउ। जिसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन किए जा सकेंगे।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की सामने आई नई डेट

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जान लें कि अब SEBI ने भी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए अपनी डेट में बदलाव किए हैं। ऐसे में अब ग्रेड ए ऑफिसर पद के लिए होने वाली भर्ती की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। 

HSSC भर्ती की डेट बढ़ी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भी हाल ही में 137 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। लेकिन अब इसकी आवेदन की तारीख में बदलाव किया गया है। ऐसे में पहले इसकी आवेदन की तारीख 27 मार्च से बढ़ाकर 17 अप्रैल 2020 कर दी गई है। HSSC में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। 

पंजाब में मास्टर कैडर शिक्षक भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

पंजाब में मास्टर कैडर शिक्षक भर्ती (Master Cadre Teachers Vacancy) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले तो इसकी आवेदन प्रक्रिया लिए 18 मार्च को ही बंद हो गई थी। मगर अब एक नई  नोटिफिकेशन जारी की गई। जिसके मुताबिक उम्मीदवार 31 मार्च 2020 तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं। 

Web Title: Sarkari Naukari 2020 update: Corona hit on government recruitment, DIT increases for 4000 vacancies

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे