RRB NTPC Admit Card 2019: RRB इस तारीख को जारी करेगा NTPC के 35000 पदों के लिए एडमिट कार्ड, rrbmumbai.gov.in पर करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2019 06:59 AM2019-07-12T06:59:56+5:302019-07-12T06:59:56+5:30

rrb mumbai ntpc admit card 2019 exam date rrb will issue admit card at rrbmumbai.gov.in soon for ntpc 35000 vacancies | RRB NTPC Admit Card 2019: RRB इस तारीख को जारी करेगा NTPC के 35000 पदों के लिए एडमिट कार्ड, rrbmumbai.gov.in पर करें चेक

RRB NTPC Admit Card 2019: RRB इस तारीख को जारी करेगा NTPC के 35000 पदों के लिए एडमिट कार्ड, rrbmumbai.gov.in पर करें चेक

RRB Mumbai NTPC Admit Card 2019, Exam Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड  NTPC(नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी) के 35 हजार पदों के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा. यह ऑफिसियल वेबसाइट rrbmumbai.gov.in पर जारी किया जाएगा.

एनटीपीसी के तहत 35 हजार से ज्यादा भर्तियां ग्रेजुएट और नॉन-ग्रेजुएट के लिए विभिन्न रेलवे जोन के तहत निकली हैं.  हालांकि आरआरबी ने तारीख तय नहीं की है, लेकिन जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा.

परीक्षार्थियों को दो स्तर के परीक्षाओं में भाग लेना होगा. पहली परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तहत आयोजित होगी और उसके बाद स्किल टेस्ट से गुजरना होगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा. 

RRB NTPC Admit Card 2019: ऐसे करें डाउनलोड 

- RRB NTPC Mumbai rrbmumbai.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

- होमपेज पर ‘RRB NTPC CBT I Admit Card 2019’ क्लिक करें.

- रजिस्ट्रेशन आईडी का इस्तेमाल कर लॉग इन करें.

- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जायेगा.

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

RRB NTPC का एग्जाम पैटर्न:  

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में हर एक सही उत्तर के लिए एक मार्क्स मिलेंगे और हर गलत जवाब के लिए 1 मार्क्स काट लिए जायेंगे. सीबीटी के तहत ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पोस्ट के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 42 मार्क्स प्राप्त करने होंगे. 

सीनियर क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क जैसे पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

Web Title: rrb mumbai ntpc admit card 2019 exam date rrb will issue admit card at rrbmumbai.gov.in soon for ntpc 35000 vacancies

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे