RRB Group D Result date: अफवाहों में ना पड़ें, ग्रुप डी' रिजल्ट की तारीख और समय अभी तय नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 18, 2019 12:54 PM2019-02-18T12:54:19+5:302019-02-18T12:55:10+5:30

रेलवे जल्द ही 1 लाख 30 हजार नौकरियों का आवदेन जारी कर सकता है। रोजगार समाचार के अनुसार ये ऐलान रेलवे द्वारा 23 फरवरी को किया जा सकता है।

RRB Group D Result date 2019: Result expected soon,check rrbald.gov.in,rrbpatna.gov.in | RRB Group D Result date: अफवाहों में ना पड़ें, ग्रुप डी' रिजल्ट की तारीख और समय अभी तय नहीं

RRB Group D Result date: अफवाहों में ना पड़ें, ग्रुप डी' रिजल्ट की तारीख और समय अभी तय नहीं

रेलवे भर्ती बोर्ड 'ग्रुप डी'( RRB ) के रिजल्ट की रेलवे ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इस बात की अफवाह है कि 'ग्रुप डी' का रिजल्ट 18 फरवरी या 19 फरवरी को आ सकता है। रेलवे अधकारी के दिए बयान से लोगो ने अनुमान लगाया की RRB ग्रुप डी का रिजल्ट फरवरी के बीच में जारी हो सकता है।

बता दें कि ऐसी अभी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए उम्मीदवार ऐसे भ्रम में ना पड़े। रिजल्ट की जानकारी के लिए अभ्यर्थी RRB की वेबसाइट RRB Regional website पर जाकर अपने रिजल्ट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। रेलवे का कहना है कि ज्यादातर उम्मीदवार अगले चरण  की परीक्षा (पीईटी) में नहीं जा पाएंगे। मगर जो अगले चरण की परीक्षा(पीईटी) में जाएगें, उन सभी उम्मीदवारों का फाइनल नहीं हो पाएगा। RRB द्वारा दी गई 63 हजार पदों पर ही परक्षार्थी को चुना जाएगा।

रेलवे आने वाले समय में कर सकता है इससे भी ज्यादा भर्तियां (Railway Recruitment Board-RRB)

रेलवे जल्द ही 1 लाख 30 हजार नौकरियों का आवदेन जारी कर सकता है। रोजगार समाचार के अनुसार ये ऐलान रेलवे द्वारा 23 फरवरी को किया जा सकता है।  ये भर्ती RRB NTPC  द्वारा 'नॉन टेक्निकल' और 'टेक्निकल' पदों पर की जानी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक RRB  टिकट कलक्टर, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, टाइपिस्ट, टीटीई पदों पर वैकेंसी निकलाने वाली है। मार्च के आसपास इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

जिन उम्मादवारों ने RRB 'ग्रुप डी' की परीक्षा यानि 'टेक्नीशीयन' और 'लोको पायलट' की तैयारी में मेहनत की थी। उनकी मेहनत RRB NTPC में निकलने वाली 1 लाख 30 हजार वेकेंसी में काम आएगी। जिन अभ्यर्थी का सलेक्शन 'ग्रुप डी' परीक्षा में नहीं हुआ है, वे एक लाख तीस हजार पदों पर निकलने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: RRB Group D Result date 2019: Result expected soon,check rrbald.gov.in,rrbpatna.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे