RRB ALP Exam 2018: रेलवे APL/Technician की परीक्षा आज से शुरू, पहले चरण में 74% अभ्यार्थियों ने दिया एग्जाम

By भाषा | Published: August 9, 2018 01:57 PM2018-08-09T13:57:34+5:302018-08-09T13:57:34+5:30

Railway Recruitment Board (RRB) APL/Technician Exam 2018: रेलवे की विशाल ऑनलाइन परीक्षा के पहले चरण में रिकॉर्ड 74 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी। करीब 60,000 से अधिक पदों के लिये रेलवे की यह विशाल ऑनलाइन परीक्षा आज से शुरू हो गयी।

RRB ALP -Technician Exam start today 74% students appeared in first session | RRB ALP Exam 2018: रेलवे APL/Technician की परीक्षा आज से शुरू, पहले चरण में 74% अभ्यार्थियों ने दिया एग्जाम

RRB ALP Exam 2018: रेलवे APL/Technician की परीक्षा आज से शुरू, पहले चरण में 74% अभ्यार्थियों ने दिया एग्जाम

नई दिल्ली, 9 अगस्त: रेलवे की विशाल ऑनलाइन परीक्षा के पहले चरण में रिकॉर्ड 74 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी। करीब 60,000 से अधिक पदों के लिये रेलवे की यह विशाल ऑनलाइन परीक्षा आज से शुरू हो गयी। रेलवे ने आज यह जानकारी दी।

इसके अनुसार देश के 160 शहरों में 416 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 1,61,332 में से करीब 1,19,110 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इसके अनुसार अभ्यर्थियों की यह उपस्थिति वर्ष 2015 से रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं -- ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों के लिये एक रिकॉर्ड है।

रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के 66,502 पदों के लिये होने वाली परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा 31 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगी। अगली परीक्षा कल होनी है, जिसके बाद 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।

बता दें कि  रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी के लिए कुल 60 हजार भर्तियों कराने जा रही है। इससे पहले आरआरबी मे कुल 26502 भर्तियां कराने वाली थी लेकिन बाद में फॉर्म भरने की संख्या देखकर आरआरबी ने 26 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया था।

रेलवे पहली बार भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) आयोजित करा रहा है। परीक्षा की तारीख नजदीक है ऐसे में आपको अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। ग्रुप सी की पहले सेशन की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। पहले सेशन में अभ्यार्थियों से 75 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटा का समय दिया जाएगा।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: RRB ALP -Technician Exam start today 74% students appeared in first session

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे