RRB ALP Technician 2019: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन पदों के लिए CBT 3 की परीक्षा 10 मई को, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

By पल्लवी कुमारी | Published: May 7, 2019 11:29 AM2019-05-07T11:29:20+5:302019-05-07T12:29:51+5:30

RRB ALP, Technician CBT 3 Admit Card 2019 released: CBT 3 टेस्ट के लिए RRB ने  एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर दिया है।  शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार इसकी जानकारी rrbcdg.gov.in पर ले सकते हैं और इसी इसी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RRB ALP Technician 2019: CBT 3 Exam on May 10, Admit Card released steps to download, all Detail | RRB ALP Technician 2019: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन पदों के लिए CBT 3 की परीक्षा 10 मई को, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB ALP Technician 2019: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन पदों के लिए CBT 3 की परीक्षा 10 मई को, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

Highlightsआरआरबी एएलपी पदों के लिए ये CBT 3 परीक्षा है और ये एप्टीट्यूड टेस्ट भी कंप्यूटर आधारित होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railways Recruitment Board (RRB) ने भारतीय रेलवे में एएलपी तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित करने जा रहा था। ये परीक्षा 10 मई को होने वाली है। 10 मई को होने वाली परीक्षा में आरआरबी कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) 2019 चरण 2 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार शामिल होंगे। 

आरआरबी एएलपी पदों के लिए ये CBT 3 परीक्षा है और ये एप्टीट्यूड टेस्ट भी कंप्यूटर आधारित होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर इसकी सूचना बीते शुक्रवार को दी गई थी। 

RRB CBT 3 परीक्षा के लिए जरूरी बातें...

- CBT 3 टेस्ट के लिए  71 मिनट का समय दिया जाएगा। 

- इस टेस्ट को पास करने के लिए ये जरूरी होगा कि सीबीटी 3 में कम से कम 42 टी-सकोर हर टेस्ट में मिलेष 

- इस परीक्षा में पास होने वाले लोगों को रेलवे में सिस्टेंट लोको पायलेट, एएलपी के पद पर भर्ती किया जाएगा। 

- परीक्षा पैटर्न को अलग-अलग पार्ट में बांटा गया है। जिसमें मेमोरी टेस्ट, फॉलोइंग डॉयरेक्शन टेस्ट, डेप्थ परसेप्शन टेस्ट, टेस्ट ऑफ पावर ऑफ ऑब्जरवेशन और परसेप्सुअल स्पीड शामिल है। 

मेमोरी टेस्ट में उम्मीदवारों से मैप, पैटर्न पर परीक्षण किया जाएगा। फॉलोइंग डॉयरेक्शन टेस्ट में उम्मीदवारों को मैप का एक पैटर्न दिया जाता है, जिसमें दिशाएं कैसे बदली जाती है जैसे सवाल पूछे जाते हैं। 

CBT 3 टेस्ट के लिए RRB जारी किया एडमिट कार्ड 

CBT 3 टेस्ट के लिए RRB ने  एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर दिया है।  शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार इसकी जानकारी rrbcdg.gov.in पर ले सकते हैं और इसी इसी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस स्टेप में करें CBT 3 टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड

1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं

2: लिंक पर क्लिक करें B आरआरबी अल्फा, टेक एडमिट कार्ड, सिटी स्लिप .. ’

3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा

4: पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग-इन करें

5: एडमिट कार्ड दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें। 

English summary :
Railway Recruitment Board (RRB) was going to organize RRB Aptitude Test for recruitment of ALP technical posts in Indian Railways.These examination is scheduled to be held on May 10. RRB computer-based Candidates shortlisted will be included on the basis of Test (CBT) 2019 Phase 2.


Web Title: RRB ALP Technician 2019: CBT 3 Exam on May 10, Admit Card released steps to download, all Detail

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे