RRB Recruitment: 14 अगस्त को होने वाला Alp & Technicians की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 12, 2018 03:52 PM2018-08-12T15:52:59+5:302018-08-12T15:52:59+5:30

अभ्यार्थी  रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप सी की परीक्षा (RRB Group C Exam) के लिए 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

rrb alp exam admit card released group c exam date 14th august download card rrbgovin | RRB Recruitment: 14 अगस्त को होने वाला Alp & Technicians की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

RRB Recruitment: 14 अगस्त को होने वाला Alp & Technicians की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली, 12 अगस्त: रेलवे भर्ती बोर्ड ने  14 अगस्त को ग्रुप सी के पदों पर ALP और टेक्नीशियन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। अभ्यार्थी indianrailways.gov.in साइट पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से शुरू हुई और ये परीक्षा 31 अगस्त तक चलेगी।

अभ्यार्थी  रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप सी की परीक्षा (RRB Group C Exam) के लिए 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों ने अप्लाई किया है। रेलवे को इन पदों के लिए यूपी से 9.5 लाख, बिहार से 9 लाख और राजस्थान से 4.5 लाख आवेदन मिले हैं। 

रेलवे पहली बार भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) आयोजित करा रहा है। परीक्षा की तारीख नजदीक है ऐसे में आपको अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। ग्रुप सी की पहले सेशन की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। पहले सेशन में अभ्यार्थियों से 75 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटा का समय दिया जाएगा।

अभ्यार्थियों के पास कम समय बचा हैं। एग्जाम से पहले अभ्यार्थियों को बता दें कि मैथ के कुल 20 सवाल और 25 सवाल जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग के पूछे जाएंगे। इसके साथ साथ 20 प्रश्न जनरल साइंस के और करंट अफेयर से 10 सवाल पूछे जाने हैं। 

RRB Alp Admit Card/RRB Admit Card 2018 ऐसे करें डाउनलोड
 - उम्मीदवारों  RRB की ऑफिशियल वेबसाइट  indianrailways.gov.in पर जाएं।  
-  यहां आप RRB ALP & Technicians Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। 
-  इसके बाद अभ्यार्थी यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
-  आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें।

Web Title: rrb alp exam admit card released group c exam date 14th august download card rrbgovin

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे