पतंजलि में निकली बंपर भर्तियां, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 20, 2018 09:46 AM2018-06-20T09:46:22+5:302018-06-20T09:46:22+5:30

बेरोजगार युवाओं के लिए पतंजलि नौकरी को लेकर बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। खबर के मुताबिक यहां बेरोजगारों के लिए बंपर नौकरी निकली हैं।

registration for jobs in patanjali starts in jhansi | पतंजलि में निकली बंपर भर्तियां, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

पतंजलि में निकली बंपर भर्तियां, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

पहली पतंजलि के फूड (आटा, चावल, जूस, आयल और बिस्किट जैसे उत्पाद), पर्सनल केयर, होम केयर और पूजा सामग्री डिवीजन के उत्पादों की बिक्री के लिए सेल्समैन की भर्ती की जा रही है जबकि दूसरे, योग के प्रचार-प्रसार के लिए योग प्रचारकों की।

ये भर्ती  जिले की हर तहसील में एक-एक युवक-युवती को योग प्रचारक तैनात करने के लिए की जा रही है। इसके साथ ही जिले में करीब 40-50 सेल्समैन की नियुक्ति की जाने वाली है। इसके लिए सेल्समैन की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जून तय की गई है और सिलेक्शन-ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 23 जून से 27 जून तक किया जाएगा। यह जानकारी यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर में योगाचार्य श्याम बुधौलिया ने लोगों को दी।

भर्ती की योग्यता 

इस भर्ती में सेल्समैन के लिए कम से कम 12वीं पास की योग्यता रखी गई है। इससे ऊपर की भर्ती के लिए ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन (बीए-एमए) व एमबीए की भी इसमें शामिल होने का मौका रहेगा। इसके पंजीकरण का शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। 

साइट पर काम कर रहे लोगों ने बताया कि जल्द ही यूनिट बनाने का भी काम शुरू होगा। इस यूनिट के चालू होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 85 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 25 एकड़ में पतंजलि का रिसर्च इंस्टीट्यूट बनना है।  उसकी भी कागजी प्रक्रिया चल रही है। इसमें आयुर्वेद पर शोध भी होगा। 

Web Title: registration for jobs in patanjali starts in jhansi

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे