ईएसआई अस्पतालों में 5 हजार खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू: गंगवार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 31, 2019 10:20 PM2019-01-31T22:20:40+5:302019-01-31T22:20:40+5:30

कंपनियों और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एजेंसी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने अपने यहां 5,000 खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Recruitment process for 5 thousand vacant posts in ESI hospitals started: Gangwar | ईएसआई अस्पतालों में 5 हजार खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू: गंगवार

ईएसआई अस्पतालों में 5 हजार खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू: गंगवार

कंपनियों और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एजेंसी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने अपने यहां 5,000 खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये पद चिकित्सकीय और अर्धचिकित्सकीय कर्मियों के हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वह राजधानी के नरेला इलाके में ईएसआईसी के आयुष अस्पताल के ओपीडी (बहिरंग रोगी विभाग) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा मेडिकल और पेरा मेडिकल (चिक्तसकीय और अर्धचिकित्सकीय) कर्मियों के 5,000 रिक्त पदों की भर्ती की कर्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए विज्ञापन पहले ही जारी कर दिए गये थे। 

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘ चिकित्सा आयुक्त का पद भी भरा जाएगा। इसमें कुछ कठिनाइयां थीं। लेकिन इसमें कोई मुश्किल नहीं होगी। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले सभी कठिनाइयां दूर कर दी जाएगी।’’ 

नरेला इलाके में यह अस्पताल 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें आयुष विभाग के तहत आनी वाली आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, सिद्ध, यूनानी और योग पद्धतियों से उपचार की सुविधा होगी।

Web Title: Recruitment process for 5 thousand vacant posts in ESI hospitals started: Gangwar

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी