खुशखबरी! यहां निकली 26 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Published: April 16, 2018 01:50 PM2018-04-16T13:50:42+5:302018-04-16T13:50:42+5:30

अगर अान सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए जमकर अच्छा मौका है।

rajasthan recruitment 26 thousand job teachers post | खुशखबरी! यहां निकली 26 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

खुशखबरी! यहां निकली 26 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जयपुर, 16 अप्रैल। अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राजस्थान शिक्षा विभाग ने हजारों पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है और आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो गई है। राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) और अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 26 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-वायुसेना में निकली कई पदों पर नौकरियां, अप्लाई करने का आज है आखिरी दिन

प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 20 हजार 497 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

ये भी पढ़ें-ISRO में निकली कई पदों पर भर्तियां, 25500 रुपये है सैलरी

इसके अलावा उन्होंने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 5 हजार 503 पदों के लिए राजस्थान सरकार ने भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल से 30 अप्रैल रात 12 बजे तक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-यहां निकली हैं कई पदों पर सरकारी नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

मंत्री देवनानी ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 19 हजार 819 पदों और विशेष शिक्षा के 678 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 5 हजार 431 पदों और तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम विशेष शिक्षा के अन्तर्गत 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Web Title: rajasthan recruitment 26 thousand job teachers post

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे