खुशखबरी! यहां होगी पुलिस विभाग में सीधी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 12, 2018 10:43 AM2018-04-12T10:43:55+5:302018-04-12T10:44:48+5:30

पुलिस विभाग एक नई भर्ती करने जा रहा है, जिसके तहत उसने कई पदों पर भर्तियां करने करने का ऐलान किया है।

rajasthan police result 2018: job for cook and sweeper on many posts | खुशखबरी! यहां होगी पुलिस विभाग में सीधी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल 

खुशखबरी! यहां होगी पुलिस विभाग में सीधी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल 

जयपुर, 12 अप्रैल। पुलिस की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राजस्थान पुलिस के विभिन्न रेंज व यूनिटों में कुक एवं स्वीपर (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति की जाएगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा इस भर्ती के लिए सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों एवं कमाण्डेट्स को निर्देश जारी कर दिए गए है। 

ये भी पढ़ें-यहां निकली हैं पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां, आज से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया

महानिरीक्षक पुलिस संजीब कुमार नार्जारी ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों एवं कमाण्डेट्स को पत्र लिख कर कुक (लांगरी) एवं स्वीपर (सफाईकर्मी) के पदों पर सीधी भर्ती कर नियुक्तियां करने के लिए कहा है। यह भर्ती राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम के प्रावधानों के अनुसार करने के लिए कहा गया है। 

ये भी पढ़ें-वायुसेना में निकली हैं नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई 

वहीं, एक और पुलिस की जॉब की खबर की ओर रुख करें तो यह नौकरी केंद्रीय पुलिस संगठन के लिए की जानी हैं, जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू कर दी है। चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और सीआईएसएफ में भर्ती किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें-इस सरकारी विभाग में निकली 5,193 पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई 

यह भर्तियां आयोग द्वारा सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर होनी हैं, जिसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या आरक्षित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों पर भर्तियां की जानी हैं उनमें कुल पद 1223 हैं, जिसमें से पुरुष पद 1132 हैं और महिला पद 91 हैं।

Web Title: rajasthan police result 2018: job for cook and sweeper on many posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे