Rajasthan Constable Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस भर्ती की आवेदन तारीख बढ़ी, आयु सीमा में भी छूट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 11:21 AM2020-01-22T11:21:07+5:302020-01-22T11:21:07+5:30

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जीडी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास की मार्कशीट होना आवश्यक है।

Rajasthan police Constable Recruitment 2020 last date, eligibility salary relaxation in age limit information Rajasthan Police recruitment application date extended | Rajasthan Constable Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस भर्ती की आवेदन तारीख बढ़ी, आयु सीमा में भी छूट

सबसे पहले आपको  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

Highlightsराजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।राजस्थान पुलिस में आवेदन करने के लिए 1 साल की समय सीमा को भी बढाया गया है।

राजस्थान पुलिस में आवेदन करने वाले उम्मीवारों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित रह गए थे अब वो  10 फरवरी,2020 तक इस आधिकारिक वेबसाइट  recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस की नई जारी नोटिफिकेशन के मुबातिक सीटों को भी बढ़ाया गया है और उम्र में भी छूट दी गई है। पहले जारी नोटिफिकेश में उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2020 रखी गई  थी, अब  इसे बढ़ाकर 1 जनवरी 2021 कर दिया गया है। 

शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार कांस्टेबल (जीडी) के पद के लिए आवेदन  करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास की मार्कशीट होना आवश्यक है। इसके अलावा आरएससी और एमबीसी बटालियन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्या प्राप्त स्कूल से 8वीं क्लास की मार्कशीट होनी चाहिए। 

ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट आवश्यक देना पड़ेगा। जो 15 अंकों होगा। साथ ही एनसीसी कोटे से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा अंकों में आरक्षण दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग  के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एससी, एसटी सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी) के  लिए 350 रुपये निर्धारित की गई है। साथ ही सामान्य, आर्धिक पिछड़ा  वर्ग, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की सलाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है उनके लिए भी 350 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। 

वेतनमान
दो साल तक ट्रेनिंग के दौरान  मासिक वेतन 14,600 रुपये दिया जाएगा। इसके बाद 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक हर महीने एल-5 वेतन के हिसाब से मासिक वेतन और भत्ता मिलेगा। 

Rajasthan Police Constable Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें ऑनलान आवेदन

-सबसे पहले आपको  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
-यहां पर आप अपनी आईडी और पासवर्ड बनाएं।
-इसके बाद  recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करें।
-यहां पर आप राजस्थान पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-आप इसका प्रिंट आउट ले सकते है ताकि भविष्य में काम आ  सके।

English summary :
Rajasthan Constable Recruitment 2020 Latest Update: There is good news for candidates applying to Rajasthan Police. The last date to apply to the Rajasthan Police has been extended.


Web Title: Rajasthan police Constable Recruitment 2020 last date, eligibility salary relaxation in age limit information Rajasthan Police recruitment application date extended

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे