राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की सुपरवाइजर महिला अधिकारिता सीधी भर्ती परीक्षा की आंसर शीट

By रामदीप मिश्रा | Published: February 4, 2019 08:37 PM2019-02-04T20:37:15+5:302019-02-04T20:37:15+5:30

बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।

rajasthan: direct recruitment of supervisor women empowerment exam answer sheet | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की सुपरवाइजर महिला अधिकारिता सीधी भर्ती परीक्षा की आंसर शीट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की सुपरवाइजर महिला अधिकारिता सीधी भर्ती परीक्षा की आंसर शीट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 6 जनवरी को आयोजित सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा-2018, परीक्षा कोड 47 का मास्टर प्रश्न पत्र और इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किन्हीं प्रश्न और उसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 6 फरवरी से 8 फरवरी तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। 

बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें। 

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। 

भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जायेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक केवल 6 फरवरी से 8 फरवरी को तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। 

आपत्तियों के लिये पोर्टल पर स्टेंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक एवं लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

बोर्ड के सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे अधिक जमा कराई गई राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नहीं होगा। इसलिए आवश्यकतानुसार देय शुल्क ही जमा कराये।

Web Title: rajasthan: direct recruitment of supervisor women empowerment exam answer sheet

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे